13 नवंबर 2022 का सभी राशियों का संपूर्ण राशिफल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, November 13, 2022

 


13 नवंबर 2022 का सभी राशियों का संपूर्ण राशिफल 

प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






मेष :


जिस काम के बारे में आप विचार कर रहे हैं, उससे संबंधी जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन आपकी दुविधा भी बढ़ सकती है. जब तक पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होती, तब तक किसी भी फैसला तक न पहुंचे. आपकी अपेक्षा के मुताबिक काम नहीं होंगे. स्वभाव में परिवर्तन करना होगा.


करियर : अपने कार्य क्षेत्र में पारंगत होने की प्रयास करें. बढ़ती कंपटीशन को ध्यान में रखें.


लव : रिलेशनशिप संबंधी नाराजगी के कारण गलत फैसला न हो, इस बात का ध्यान रखें.


हेल्थ : अपच और उल्टी की तकलीफ हो सकती है.


लकी कलर : सफेद


लकी नंबर : 4


वृषभ :


आपके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण आर्थिक लाभ मिलेगा. जिन बातों के कारण कामयाबी नहीं मिल रही है, उनके बारे में विचार करके काम करें. हर एक बात पर बारीकी से ध्यान दें. लोगों का व्यवहार आपके लिए बदल सकता है.


करियर : कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों के लिए नए काम की आरंभ करने का ठीक समय है.


लव : परिवार के साथ चर्चा करके ही रिलेशनशिप संबंधी फैसला लिया जाएगा.


हेल्थ : पैर दर्द के कारण बेचैनी हो सकती है.


लकी कलर : हरा


लकी नंबर : 1


मिथुन :


मानसिक तनाव दूर करने के लिए किसी करीबी के साथ वार्ता करें. सिर्फ विचारों में खोए रहने से काम पूरे नहीं हो पाएंगे. जीवन बदलने वाली घटनाएं हो सकती हैं. आपको एक ठीक और नयी दिशा मिलेगी.


करियर : करियर संबंधी तनाव बढ़ सकता है, लेकिन इस कारण आपके द्वारा प्रयत्न भी बढ़ाए जाएंगे.


लव : पुराने विचारों को छोड़कर आगे बढ़ना होगा.


हेल्थ : बीपी की परेशानी हो सकती है.


लकी कलर : लाल


लकी नंबर : 2


कर्क :


परिवार के लोगों की चिंता हो सकती है, लेकिन अभी उनकी सहायता नहीं कर पाएंगे. पर्सनल जीवन सुधारने के लिए प्रयत्न बढ़ाने की प्रयास करें. जीवन से संबंधित अपेक्षाओं को ठीक से जानने की प्रयास करें. लोगों के द्वारा डाले गए बंधनों से स्वयं को निकालना आपके लिए आवश्यक होगा.


करियर : पैसों की आवक बढ़ाने पर ध्यान दें.


लव : बदलते रिलेशनशिप के कारण बेचैनी हो सकती है, लेकिन ये बात नकारात्मक नहीं होगी.


हेल्थ : पेट दर्द से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है.


लकी कलर : पीला


लकी नंबर : 3


सिंह :


पूरी जानकारी के बिना लगाए गए अनुमान गलत साबित हो सकते हैं. कोई आदमी आपके विचार बदलने की प्रयास कर सकता है. इस आदमी का असर जीवन पर किस हद तक रखना है, ये आपको तय करना होगा. किसी भी बात के बारे में बड़ा फैसला लेने से पहले अपनी क्षमता ध्यान रखें.


करियर : करियर से संबंधित प्राप्त हो रहे नए अवसर पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है.


लव : रिलेशनशिप संबंधी उतार-चढ़ाव महसूस होंगे, लेकिन पार्टनर की हालात को समझने की प्रयास करें.


हेल्थ : मांसपेशियों में खिंचाव बढ़ सकता है, इस कारण बदन दर्द की तकलीफ होगी.


लकी कलर : नीला


लकी नंबर : 8


कन्या :


कठिन हालात से स्वयं को निकालने की प्रयास करनी होगी. इसके लिए कुछ लोगों के साथ दूरी बनाए रखनी होगी. कुछ बातें मन के खिलाफ हो सकती हैं, जिनमें परिवर्तन सोच-समझकर ही करें. हालात से हारे नहीं.


करियर : व्यापार और जॉब करने वालों को काम पर बारीकी से ध्यान देना होगा.


लव : पुराने रिलेशनशिप के कारण मौजूदा हालात न बिगड़े, इस बात का ध्यान रखना होगा.


हेल्थ : सिर दर्द की परेशानी बढ़ सकती है.


लकी कलर : सफेद


लकी नंबर : 5


तुला :


कठिन हालात से निकलने का हल मिल सकता है. सिर्फ काम करने पर जोर देना होगा. चंचलता को नियंत्रण में लाने की प्रयास करें. परिवार के साथ बिताए हुए समय के कारण नकारात्मकता दूर हो सकती है. किसी भी आदमी का साथ प्राप्त करने के लिए पहले उनकी सहायता करें.


करियर : करियर में परिवर्तन करने के लिए अभी का समय योग्य नहीं है. जिस काम को हाथ में लिया है, उसे पूरा करें.


लव : पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.


हेल्थ : कंधे में जकड़न हो सकती है.


लकी कलर : ऑरेंज


लकी नंबर : 5


वृश्चिक :


जो बातें पीछे छूट रही हैं, उन पर ध्यान न देते हुए नयी आरंभ करने की प्रयास करें. परिवार के लोगों के साथ बदलते संबंधों के कारण मानसिक तनाव हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें परिवार के जरिए दिक्कतें दूर हो सकती हैं.


करियर : स्टॉक बाजार से संबंधित बातों का ठीक से अवलोकन करके ही बड़ी रिस्क लें.


लव : रिलेशनशिप अचानक टूटने से दुख हो सकता है, लेकिन ये आपकी भलाई के लिए है.


हेल्थ : हड्डी से संबंधित बड़ी दिक्तत हो सकती है.


लकी कलर : गुलाबी


लकी नंबर : 6


धनु :


आय बढ़ाने के लिए किए गए प्रयत्न में कामयाबी मिलेगी. लोगों के लिए आपका विश्वास क्यों कम हो रहा है, इस बात को जानने की प्रयास करें. परिवार में कोई युवा आदमी आपकी निराशा दूर कर सकता है.


करियर : स्त्री वर्ग को व्यापार से संबंधित अवसर प्राप्त हो सकते हैं.


लव : पार्टनर के कारण अनेक तकलीफों का हल मिलेगा.


हेल्थ : यूरिन इन्फेक्शन की आसार बन रही है. स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.


लकी कलर : पर्पल


लकी नंबर : 7


मकर :


अभी के समय में किसी भी प्रकार की रिस्क लेना गलत साबित होगा. कोई भी काम करते समय डॉक्यूमेंट्स ठीक से पढ़ें. जरूरी और कीमती चीजों को संभालकर रखें.


करियर : उच्च शिक्षा के लिए किए गए प्रयत्न में कामयाबी प्राप्त होगी, लेकिन जॉब पर भी ध्यान देना है.


लव : शादी से संबंधित फैसला अचानक से आगे बढ़ेगा, जो थोड़े समय के लिए तनाव का कारण हो सकता है.


हेल्थ : किडनी संबंधी परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखें.


लकी कलर : लाल


लकी नंबर : 9


कुंभ :


अटका पैसा प्राप्त करने के लिए प्रयत्न बढ़ाने की जरूरत है. जो काम अधूरे हैं, उन्हें पूरे करने की प्रयास करें. प्रॉपर्टी से संबंधित फैसला लेने के लिए अभी भी आप पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं. परिवार के किसी आदमी की सहायता जरूर लें.


करियर : काम से संबंधित प्राप्त हो रही ट्रेनिंग के कारण अपने बलबूते पर नए काम की आरंभ कर पाएंगे.


लव : रिलेशनशिप में आ रहे उतार-चढ़ाव को ठीक से समझना होगा.


हेल्थ : बार-बार स्वास्थ्य में आ रहे परिवर्तन का कारण जानने की प्रयास करें.


लकी कलर : पीला


लकी नंबर : 1


मीन :


काम का तनाव भले ही हो, लेकिन आपकी मेहनत के मुताबिक फल भी प्राप्त होगा. स्वयं को किसी भी बात के बारे में निराश महसूस न होने दें. अपने हौसले बरकरार रखें, हालात बदलने की प्रयास करें. अभी का समय पर्सनल प्रगति के लिए अत्यंत उपयुक्त साबित होने वाला है. बेकार की बातों से स्वयं को दूर रखें.


करियर : खोए हुए अवसर फिर से प्राप्त हो सकते हैं.


लव : अन्य लोगों के द्वारा बोली गई बातों के कारण पार्टनर के साथ टकराव हो सकते हैं.


हेल्थ : कमर दर्द की कठिनाई बढ़ने की आसार है.


लकी कलर : ग्रे


लकी नंबर : 8



No comments:

Post a Comment