जाने शरदपूर्णिमा का मूहुर्त, किस समय करें पूजन ताकि सफल हो पूजा
'हमसफर मित्र न्यूज'
पूर्णिमा तिथि पर विचार
पूर्णिमा तिथि 09 अक्टूबर, रविवार प्रातः 03:41 बजे से शुरू हो रही है। इसका समापन 10 अक्टूबर, सोमवार प्रातः 02:24 पर होगा। ऐसे में उदयातिथि को प्रधानता देते हुए 09 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा।
शरद पूर्णिमा पर चंद्रोदय शाम 05:51 बजे होगा। इसके बाद चंद्र भगवान को अर्घ्य देकर आप व्रत खोल सकते हैं।
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर संभव हो तो नदी में स्नान करें या फिर घर पर भी पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। इसके बाद स्वच्छ कपड़े पहन कर लाल फूल, इत्र, नैवेद्य, सुपारी, धूप-दीप आदि से माता लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के बाद मां लक्ष्मी की चालीसा और फिर इनकी आरती करें। इसके बाद रात के समय चंद्रोदय होने पर अर्घ्य दें और खीर का भोग लगाएं। इसके अलावा खीर को खुले आसमान के नीचे ही रखें। कहते हैं आज अमृत की वर्षा होती है। फिर दूसरे दिन आप खीर का प्रसाद खा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment