फाँसी से झूलती मिली युवक और युवती की लाश, मल्हार चौकी क्षेत्र की घटना… - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 1, 2022

 







फाँसी से झूलती मिली युवक और युवती की लाश, मल्हार चौकी क्षेत्र की घटना…

'गणेशदत्त राजू तिवारी', मल्हार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






मल्हार –मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में एक ही मोहल्ले में रहने वाले लड़के और एक नाबालिग लड़की ने अपने अपने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।ग्रामीण इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे है। वही पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी कमलेश भैना पिता बनउ भैना ने दोपहर 1 बजे मल्हार चौकी उपस्थित होकर पुलिस को बताया कि सुबह 8 बजे से हम पति पत्नी खेत चले गए थे।हमारा लड़का गौरीशंकर भैना उम्र 18 वर्ष घर मे अकेला था खेत से जब दोपहर 12 बजे वापस घर आये तब देखा कि हमारा लड़का गौरीशंकर भैना घर के म्यार में नाइलोन की रस्सी को फाँसी की फंदा बना फाँसी में झुल रहा था तथा पास जाकर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।

जिसके बाद घटना की जानकारी आसपास पड़ोसियों और परिजनों को दी।जिसके बाद मल्हार चौकी पहुंच मामले की सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद तत्काल मल्हार पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा कार्यवाही कर ही रही थी।कि मल्हार चौकी पुलिस को ग्राम पंचायत जैतपुर का ही रामलाल भैना पिता फिरंगी लाल भैना ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग लड़की ने अपने घर के कमरे में अपने ही चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम में भेज पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment