मां और बेटी के साथ अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या, 6 गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 8, 2022

 


मां और बेटी के साथ अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या, 6 गिरफ्तार

'हमसफर मित्र न्यूज' 



कोलकाता, 8 अक्टूबर : कोलकाता के दक्षिण 24 परगना जिले के मगरहाट में एक लड़की और उसकी मां के अवैध संबंध के कारण 21 वर्षीय एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक अयान मंडल की प्रेमिका, उसकी मां, पिता, भाई और उनके दो सहयोगियों समेत कुल छह लोगों को हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान, पुलिस को सबूत मिले है कि मृतक के लड़की और उसकी मां के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते झगड़े होने शुरू हो गए. जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शव को मगरहाट में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.


शहर के पुलिस सूत्रों ने बताया कि पेशे से कैब चालक मंडल ने बुधवार शाम विजयादशमी के मौके पर अपनी प्रेमिका से संपर्क करने की कोशिश की. जब उसने बार-बार कॉल काटा तो मंडल नशे की हालत में उसके घर पहुंच गया. पुलिस अधिकारी ने बताया, वहां उसने उसकी मां के साथ झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट भी की. जल्द ही उसकी प्रेमिका उसके भाई और पिता के साथ आ गई और लड़ाई ने एक भयानक रुप ले लिया. लड़की के भाई ने मंडल के सिर पर भारी चीज से हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


इसके बाद चारों ने किसी तरह शव को सुनसान जगह पर फेंकने का फैसला किया. भाई ने अपने दो करीबी सहयोगियों से संपर्क किया, एक पिकअप वैन किराए पर ली, शव को लपेटा, मगरहाट में एक सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया. बुधवार की देर रात तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. गुरुवार की सुबह मंडल के परिवार ने हरिदेवपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और आखिरकार शुक्रवार की रात शव बरामद कर लिया गया.

No comments:

Post a Comment