बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 29, 2022

 


बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत

'हमसफर मित्र न्यूज' 


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।


इस एक्सीडेंट में 4 महिला और 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हंडिया थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की छानबीन में जुट गई है।


इनकी हुई मौत

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 6:40 बजे उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित टवेरा गाड़ी (यूपी 78 बीक्यू 3601) बिजली के खंभे से टकरा गई। गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज के रहने वाले थे। ये लोग विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष, कुमारी ओजस उम्र 1 वर्ष हैं। 


हादसे में 5 घायल

हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनकी शिनाख्त उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष, प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष, गोटू पुत्री रमेश उम्र 12 वर्ष, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष, चालक इरशाद के रूप में हुई है।


No comments:

Post a Comment