30 अक्टूबर 2022 रविवार का सम्पूर्ण राशिफल
ज्योतिषी - 'पं. राजेश वैष्णव', उमरिया, बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
मेष राशि-
आज आपके जो भी व्यपार जो अच्छा चलन पकड़ लिया था मगर आज उसमें बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। और उसके कारण आज आपका धन खर्च अधिक होने वाला है।
वृष राशि -
आज आपका अच्छा खासा जिन्दगी जो खुशियों से बीत रहा है उसमें आज थोड़ा सा मन में भय बनने के कारण आपके खुशियों में कमी आ सकती है। और आपके शरीर के किसी अंग में पीड़ा होने की संभावना है।
मिथुन राशि-
आप एक धर्म की राह में अपने जीवन को मोड़ चुके है मगर आप फिर से गलत कदम उठाने के लिए अपने आप को उलटी मार्ग पर ले जाने के बारे में सोच रहे है।जिसके कारण आपको अपमान होना पड़ सकता है।
कर्क राशि-
आप जो अपने जीवन आज से अपने परिवार के सभी लोगो के साथ खुशियों के पल को बाटने में आज दिन भर आप व्यस्त रहने वाले है।आज आपका दिन इन्ही आनंद के साथ गुजरने वाला है।
सिंह राशि -
आज आपका दिन पहले के मुकाबला आप स्वास्थ सेहतमंद रहने वाला है। और इन्ही ख़ुशी के साथ आप आज दिन भर खुशी आपके जीवन में आने वाला है।
कन्या राशि-
आज आप जो है बहुत दिन से अपने निजी जीवन में कामों में व्यस्त होते हुए भी फुर्सत निकाल कर कहीं ऐसे जगह जाने के बारे में प्लान बनाएंगे जहाँ आप बहुत दिन से जाने के बारे में सोच रहे थे।
तुला राशि -
आपके व्यवसाय जो कम मेहनत किये बहुत चलन में था की अचानक उसमें आज विलम्ब होने के साथ साथ बहुत मेहनत और कठोर परिश्रम से ही पूरा होगा ।
वृश्चिक राशि-
आज आपके निजी जीवन में उच्च लाभ प्राप्त होते थे आज उसमें बहुत हानि होने के साथ साथ आपके कुछ नुकसान उठाने वाले है।तथा आज इन्ही कारण आपके आँखों में जलन उत्पन्न होने की संभावना है।
धनु राशि -
आज आपके बहुत पुरानी बीमारी जिनके कारण आप बहुत परेशान रहते थे आज उनमे आपको छुटकारा मिलने वाले है जिनके कारण आपके जीवन सुख चैन की जिन्दगी गुजरने लगेगा ।
मकर राशि -
आज आप दिन भर केवल अपने शत्रुओं के लिए इधर की बातें उधर की बातों से आपके जीवन में भय बना रहेगा ।और इन्ही छोटे मोटे बातों से आप अपमान हो सकते है ।
कुम्भ राशि-
आज आप जो है पहले दिनों के बजाय फिजूल कामों के कारण अपना पैसों को खर्च करने में लगाने वाले है।और इन्ही कारणों से आप और भी ग़रीबी को आपने जीवन में आने की राह खोल देंगे।
मीन राशि-
आज आप जो काफी दिनों से इधर उधर की बातों में हमेशा खोए रहते थे आज उन्हीं बातों से आप जो है चिन्ता मुक्त होने वाले जिनसे आपके जीवन की हर ख़ुशी आपके निजी जीवन में आने वाले है।
.jpg)

No comments:
Post a Comment