कुणाल शुक्ला के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी--जागेश्वर साहू
नवदीप युवा मंच ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
'राघवेन्द्र सिंह'
'हमसफर मित्र न्यूज'
सिमगा।
बलौदा बाजार भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड मे नवदीप युवा मंच के द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने के परिणाम स्वरूप उन्हें अध्यक्ष पद से पृथक किए जाने हेतु आवेदन दिए हैं और उसमें कुणाल शुक्ला निवासी रायपुर जो कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्थापित तभी विकास संचार केंद्र शोध पीठ का अध्यक्ष पद पर आसीन हैं जिनके द्वारा राज्य एवं देश में सांप्रदायिक दंगा एवं सामाजिक व अन्य जाति वर्ग की महिलाओं को अपमानित करने की दृष्टि से अपने फेसबुक में कई प्रकार की टिप्पणी की है जिसमें महामहिम राष्ट्रपति को सन 2018 के पोस्ट में दलित कह कर संबोधित किया, कुणाल शुक्ला के द्वारा बहुजन समाज पार्टी की नेत्री सुश्री मायावती जिनके ऊपर अभद्र टिप्पणी किया गया, ग्रेट खली एवं मायावती के संसर्ग से किस गेल नामक दानों की उत्पत्ति हुई वह मायावती को एक राक्षसी बताया गया एक पोस्ट में मायावती को एक हथिनी के पीछे हिस्से को दिखाते हुए उसी के सामान चोरी होना बताया जा रहा है दूसरे पोस्ट में मायावती को अंडा देने की बात कही गई एक आईएएस अधिकारी टीना डाभी जो कि देश की टॉपर रही है जिन्होंने किसी मुस्लिम धर्म से विवाह करने पर किसी दलित वर्ग के लड़के से विवाह क्यों नहीं किया इस प्रकार की टिप्पणी की गई हिंदू मुस्लिम एकता को खंडित करने का तथा बीच में वैमनस्ता फैलाने के उद्देश्य का कार्य किया शिल्पा शिंदे जोकि बिग बॉस 11 की विजेता रही उसे दलित कहा गया यह की विवाह में आरक्षण के संबंध में लिखा है कि चूहा भक्षण करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का विवाह ऐश्वर्या राय से होना एवं सुश्री मायावती का विवाह रितिक रोशन से होना लिखा है,सन 2016 के पोस्ट में आईपीएस अधिकारी पन्नालाल द्वारा अपने नाम के ऊपर नाम में चमार को लिखे जाने पर उसे कुणाल शुक्ला द्वारा अपने लिए गर्व की बात कहता है,दलित होने का प्रमाण पत्र दिखाने पर हत्या बलात्कार लूट डकैती जैसे अपराध में छूट देने की बात लिखा गया है, ब्राह्मणों के अलावा अन्य जाति वर्ग को नीच कह कर संबोधित किया गया,2015 के पोस्ट में ब्राह्मणों के छुआछूत को बढ़ावा देने के प्रश्न पर सभी जाति वर्ग को मरी गाय का मांस खाने वाले की बात किया है इस तरह से कुणाल शुक्ला द्वारा महिलाओं के प्रति अभद्र भद्दी अशोभनीय टिप्पणी एवं जाति धर्म के प्रति भड़काऊ एवं वैमनस्ता फैलाने के उद्देश्य से एक टिप्पणी किया गया है उक्त व्यक्ति द्वारा अन्य जाति वर्ग की महिलाओं एवं पुरुषों को अपमानित करने की ओछी मानसिकता रखते हुए एसटी एससी ओबीसी वर्ग को इस प्रकार से शब्दों का उपयोग किया गया है जिससे कि ब्राह्मणों के अतिरिक्त अन्य सभी वर्गों को हिना एवं नीच कहा जाना देश में जातिगत धर्म का की वैमनस्ता फैलाया जा रहा है इनकी नियत देश में सांप्रदायिक दंगा सामाजिक भाईचारा को समाप्त किया जाना दिखाई पड़ता है जिससे कि पूरा राज्य एवं देश में अराजकता एवं शांति भंग हो सकती है जिस पर नवदीप युवा मंच के द्वारा कहा गया कि अगर मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञात हो कि हमारे देश के महान विभूति संत कबीर दास जी के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों छुआछूत भेदभाव को मिटाने के लिए अपने जीवन में संघर्ष के लिए जाने जाते हैं ऐसे महान विभूति के शोध पीठ के अध्यक्ष पद पर ऐसे अशोभनीय ओछी मानसिकता एवं जातिवादी मानसिकता व महिलाओं के प्रति निम्न सोच रखने वाले व्यक्ति को इस गरिमामय पद से तत्काल पृथक किया जाए ताकि इस महान विभूति के मानने वालों की भावनाओं का सम्मान हो सके इस प्रकार की उपरोक्त बातें नवदीप युवा मंच के द्वारा बताई गई खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment