हमारी संस्था के द्वारा कोई गलत कार्य नहीं किया जा रहा है--रूखमणि पांडे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 2, 2022

 


हमारी संस्था के द्वारा कोई गलत कार्य नहीं किया जा रहा है--रूखमणि पांडे


दो हजार रुपए की राशि नौकरी के नाम पर नहीं बल्कि संस्था की सदस्यता के लिए ली जा रही है


'राघवेन्द्र सिंह' 


'हमसफर मित्र न्यूज' 


बलौदाबाजार। 

बलौदा बाजार भाटापारा जिले में कुछ दिनों से लगातार खेल जगत से निकलकर सामने आ रही है कि जिले में कितने सारे खेलकूद हो रहे हैं जिसमें मार्शल आर्ट का भी प्रशिक्षण लगातार हो रहा है और जिले में कई तरह के खेल हैं मगर जो कराटा सीख रहे हैं या सिखा रहे हैं और वह कहां तक अभी है और कहां तक आगे बढ़ चुके हैं इसकी जानकारी शायद किसी को है या किसी को नहीं पूरा मामला बलौदा बाजार भाटापारा जिले के सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन का है जिनके द्वारा लगातार मार्शल आर्ट कराटे सीखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है और 3 माह के प्रशिक्षण उपरांत उन्हें संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र भी दी जाती है और उनके बाद आने वाली खेल जगत से जो योजनाएं आती है उनको उनके द्वारा लाभ भी मिलता है इसी क्रम में सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन की पलारी की प्रभारी राजकुमारी साहू जो लाहोद विकासखंड बलौदा बाजार की रहने वाली है जिनके द्वारा लगातार दो-दो हजार रुपए की राशि मार्शल आर्ट सीखने वाले बच्चों से ली जा रही थी जिसके माध्यम से कई सारी बातें निकल कर सामने आई और पहले से ही मार्शल आर्ट सीख रहे बच्चे और वर्तमान में कराटा संघ के द्वारा भी इस बात की गई कि सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा लगातार दो हजार दो हजार की राशि 1 सप्ताह प्रशिक्षण और उसके बाद 3 महीने की शासकीय नौकरी दस-दस हजार रुपए का सैलरी के रूप में इस संस्था के द्वारा मिलेगा इस प्रकार की बातें उड़ी थी जिसका खबरों के माध्यम से प्रकाशन भी हुआ था जिनका आज खंडन करते हुए संस्था की सचिव रुखमणी पांडे के द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था पंजीकृत संस्था है और खेल जगत में इस प्रकार की भांति उत्पन्न करना वास्तव में गलत दिशा को दर्शाता है हम राजकुमारी साहू के द्वारा कुछ अगर अभद्र टिप्पणी हो गई हो या कहे या सुनने में उनके द्वारा किसी भी प्रकार की त्रुटि हो गई हो तो संस्था के तरफ से हम माफी मांगते हैं और आज स्पष्ट रूप से कह देना चाहते हैं कि संस्था के द्वारा 2000 रूपए की राशि सदस्यता शुल्क के लिए ली जाती है और उनको जिनसे राशि ली गई है उन्हें ड्रेस भी दिया जाता है और 3 महीने की प्रशिक्षण अवधि उपरांत प्रमाण पत्र भी दिया जाता है उपरोक्त बातों से स्पष्ट हुआ कि कुछ कहने सुनने और कुछ देखने जैसा कार्य अभी कुछ दिनों से चल रहा था मगर आज हम कराटा संघ से जायजा लेकर और सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन का जायजा लेकर दोनों से प्रश्न और उत्तर लेकर इस बात की पुष्टि करते हुए अपने पाठकों को बताना चाहता है की सेल्फ डिफेंस संस्था एक ऐसी संस्था है जिनके माध्यम से 3 महीने की प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया जाता है और 2000 रूपए की राशि सदस्यता शुल्क के लिए ली जाती है ना कि शासकीय नौकरी या किसी कार्य के लिए।

No comments:

Post a Comment