कस्टम मीलिंग चावल समय पर जमा नहीं करने पर राईस मिलर्स पर कार्रवाई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 14, 2022

 


कस्टम मीलिंग चावल समय पर जमा नहीं करने पर राईस मिलर्स पर कार्रवाई


कलेक्टर ने सभी मिलर्स को 30 सितम्बर तक एफसीआई में चावल जमा करने के दिए निर्देश


'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर 14 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जिले में कस्टम मिलिंग चावल समयावधि में जमा नहीं करने के कारण खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा राईस मिलर्स पर कार्यवाही की गई। पूर्व में कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक में धान उठाव कर चावल जमा नहीं करने वाले मिलर्स को 1 सितम्बर 2022 को नोटिस दिया गया था।

बिल्हा के मेसर्स शिवशक्ति उद्योग एवं तखतपुर के मेसर्स मां भवानी राईस मिल में छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। मेसर्स शिवशक्ति उद्योग बिल्हा में 14 हजार 609 क्विंटल धान एवं 500 क्विंटल चावल एवं मेसर्स मां भवानी राईस मिल तखतपुर में 14 हजार 370 क्विंटल धान एवं 291 क्विंटल चावल जप्त किया गया। कलेक्टर ने जिले के सभी मिलर्स को 30 सितम्बर 2022 तक एफसीआई में चावल जमा करने के निर्देश दिए है। कार्यवाही में प्रभारी खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग सिंह भदौरिया, सहायक खाद्य अधिकारी श्री राजीव लोचन तिवारी, श्री ओंकार सिंह ठाकुर, खाद्य निरीक्षक श्री श्याम वस्त्रकार शामिल थे।

No comments:

Post a Comment