नाबालिक लड़की को अपहरण कर रेप करने वाले दो आरोपियों को बिल्हा पुलिस ने किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका से बलात्कार करने वाले आरोपियों को धर दबोचा
आरोपियों के द्वारा अपहृत बालिका को बहला फुसला अपहरण कर ले गया था घर
आरोपी ने पीडिता को डरा धमका कर किया शारीरिक शोषण
गिरफ्तार आरोपी-
1. रमेष उर्फ पप्पू मरावी चम्मन मरावी उम्र 20 साल साकिन पेण्डरवा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ0ग0)
2. पवन मरकाम पिता जनक राम उम्र 24 साल साकिन पेण्डरवा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ0ग0)
ःः विवरणःः
विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11-09-2022 के 01-00 बजे मेरी नाबालिक लडकी को गांव के ही पप्पू मरावी व पवन मरकाम द्वारा जबरदस्ती हाथ पकड कर, खीच कर, गांव के चमरा गोड के घर के कमरा में बंद कर रात भर रखकर पप्पू मरावी द्वारा जबरन गलत काम (बलात्कार) किया है कि रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अप क्रमांक 236/2022 धारा 363, 376, 342, 34 भादवि 4, 5 एम पाक्सो एक्ट कायम किया गया है। मामले कि गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथुर के निर्देेश पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा शुश्री गरिमा द्ववेदी(अति पुलिस अधीक्षक आईसीयूडब्लू) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा श्री अंजना केरकेट्टा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को उसके सकुनत में घेराबंदी कर धर दबोचा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, उप निरीक्षक रामचंद्र साहू, आरक्षक रूपलाल चंद्रा, संतोष मरकाम, महिला आरक्षक रोशनी चतुर्वेदानी का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment