एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, पति-पत्नी सहित 2 बच्चों को भी उतारा मौत के घाट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, September 29, 2022

 


एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, पति-पत्नी सहित 2 बच्चों को भी उतारा मौत के घाट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



भिलाई । छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग में भिलाई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई।हत्यारे ने पहले पति पत्नी क़ो मौत के घाट उतारा उसके बाद दो बच्चों की भी बेरहमी से हत्या कर दी।घटना भिलाई नगर कुम्हारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, अकोला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। उडी़सा के मूल निवासी भोलानाथ बाड़ी किराए में लेकर परिवार समेत निवास करता था। बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव , उसकी पत्नी नैना, उनके दो बच्चे मुक्ता और प्रमोद की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या की गई है। घटना कल देर रात की है, सुबह जानकारी लगते ही कपसदा के सरपंच भोज प्रसाद ध्रुव ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने चार लाशें देखीं और पुलिस को सूचना दी गई। भोला खेत में मजदूरी का काम करता था। सभी की हत्या कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से की गई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम, डॉग स्कॉड, एसपी अभिषेक पल्लव समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

अकोला रोड पुनाराम टंडन की बाड़ी में पिछले 12 वर्ष से भोलानाथ यादव पिता राजभोज यादव निवासी ग्राम देरगा सिंधी कला जिला बालंगीर उड़ीसा हाल मुकाम पूना राम टंडन बड़ी कपसदा, पत्नी नैना यादव, पुत्र प्रमोद यादव , पुत्री मुक्ता यादव के साथ बाड़ी में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। मौके पर जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment