बिल्हा पुलिस द्वारा जुआ खेलते चार आरोपी को धर दबोचा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 17, 2022

 


बिल्हा पुलिस द्वारा जुआ खेलते चार आरोपी को धर दबोचा 

आरोपी गणों के कब्जे से 1900 रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश जप्त

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा । बिल्हा पुलिस द्वारा थाना के नजदीक वाले गांव में जुआ खेलते चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। बिल्हा पुलिस के मुताबिक ग्राम भैसबोड भाठा में जुआ खेलने का सुचना मिला है। जिस पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपी सुकालू कोसले पिता सधवा कोसले उम्र 50 साल ग्राम भैंसबोड बिल्हा, धनसिंह सोनवानी पिता स्व राम खिलावन सोनवानी उम्र 46 साल ग्राम भैंसबोड बिल्हा, राजा कोसले पिता सेमदास उम्र 21 साल ग्राम भैंसबोड बिल्हा और जंग बहादुर उर्फ जंगु बांधे पिता कमलेश बांधे उम्र 19 साल ग्राम डोडकी भाठा बिल्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


जुआ खेलने वालो के उपर तत्काल अंकुश लगाने हेतु उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथुर के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्रीमती गरिमा द्ववेदी (अति0 पुलिस अधीक्षक) के मार्गदर्शन में बिल्हा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर ग्राम भैंसबोड भाठा के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो उपरोक्त चारों आरोपी गण को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे जिनके पास एवं फड से कुल जुमला रकम 1900 रूपये तथा ताश के 52 पत्ते, बोरी फट्टी जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट का कार्यवाही किया गया है। इस कार्यवाही में बिल्हा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment