छत्तीसगढ़ के इस जंगल में नरभक्षी जानवर ने युवक को नोंच खाया, सीर मिला गायब - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, August 18, 2022

 


छत्तीसगढ़ के इस जंगल में नरभक्षी जानवर ने युवक को नोंच खाया, सीर मिला गायब 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




कोरबा। क्या छत्तीसगढ़ के किसी जंगल में नरभक्षी जानवर भी मौजूद है? जी हां यह सवाल खड़ा हुआ है कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में एक युवक की लाश को देखने के बाद। युवक का शव जंगल में मिला है, लाश को देखते ही ऐसा लग रहा है मानों जंगली जानवरों ने उसे बुरी तरह नोच कर खा लिया हो। शव से धड़ लगभग गायब मिला है।


घटना अडसरा के जंगल की है, जहां से बुधवार की रात 24 साल का सुरेश कुमार अपने दोस्त राहुल के साथ बाइक से गुजर रहा था। राहुल ने गांव लौटकर बताया कि उनकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था। इसलिए दोनों दोस्त पैदल चलने लगे, लेकिन सुरेश पीछे छूट गया। इसी बीच जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया होगा।


मिली जानकारी के मुताबिक सेनहा निवासी 26 वर्षीय राहुल कुमार के घर पर छठी का कार्यक्रम था। रात में उसके घर रामायण का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के लिए लगा साउंड बॉक्स खराब होने पर दूसरा साउंड बॉक्स लेने के लिए राहुल गांव में ही रहने वाले अपने दोस्त सुरेश कुमार के साथ निकला था। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे, लेकिन इसी बीच गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद दोनों बाइक से नीचे उतर गए। राहुल बाइक को लेकर पैदल चलने लगा, वहीं सुरेश उसके पीछे-पीछे आने लगा।


अकेले ही गांव वापस पहुंचा राहुल


रास्ता घने जंगलों वाला था। रात का समय होने के कारण घुप अंधेरा था। इस बीच जब राहुल ने देखा कि सुरेश कुछ बात नहीं कर रहा है और न ही उसके चलने की आवाज आ रही है, तो उसने सोचा कि शायद वह थक गया होगा और धीरे-धीरे चल रहा होगा या फिर कहीं सुस्ताने के लिए रुका होगा। राहुल अकेले ही गांव अडसरा पहुंच गया। जब बहुत समय बीत जाने के बाद भी सुरेश नहीं पहुंचा, तो फिर उसने गांववालों को सुरेश के पीछे छूट जाने की बात बताई।


सुरेश का तलाशने निकले ग्रामीण, मिली क्षत-विक्षत लाश


गांव के लोगों ने जंगल में सुरेश की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद सुरेश की लाश पेड़ के नीचे खून से लथपथ हालत में मिली। सुरेश का धड़ भी गायब था और उसे नोचने के निशान थे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पसान पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पसान के मुताबिक शव के पास से जंगली जानवर के कुछ बाल मिले हैं, जिससे आशंका है कि जानवरों ने ही युवक को नोचकर मौत के घाट उतारा है।


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा


पुलिस के मुताबिक फिलहाल शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। उधर पसान वन परिक्षेत्र के अफसराकें को घटना की जानकारी नहीं दी गई है। घटना का पता लगाया जाएगा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई है।



'हरिभुमि' 

No comments:

Post a Comment