स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुई रिलायंस स्मार्ट पाइंट में ड्राइंग प्रतियोगिता - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, August 15, 2022

 


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुई रिलायंस स्मार्ट पाइंट में ड्राइंग प्रतियोगिता 


- बागपत के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग, देशभक्ति पर बनाई एक से बढ़कर एक पेंटिंग


- पेंटिंग प्रतियोगिता में माही ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय तथा शगुन ने किया तृतीय स्थान प्राप्त


बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

'हमसफर मित्र न्यूज' 




स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बागपत शहर के रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट में एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल बागपत, सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत, डीएवी पब्लिक स्कूल बागपत सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गाे में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कक्षा 4, 5 व 6 के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 7, 8 व 9 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक चित्र बनाए, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। पेंटिंग प्रतियोगिता में माही ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय तथा शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को रिलायंस स्मार्ट पाइंट बागपत के मैनेजर अम्बर भारद्वाज ने पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मैनेजर अम्बर भारद्वाज द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रिलायंस स्मार्ट पाइंट बागपत में आने वाले ग्राहकों को निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज भेंट किये गये और उन्हें घर पर लगाने के लिए कहा गया। स्टॉफ को भी निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज भेंट किये गये और तिरंगे को घरों पर फहराते समय उसके सम्मान में बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। ध्वज वितरण कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में मंगलेश कौशिक, अर्पणा शर्मा, अंजली कश्यप, आंचल शर्मा, देवेंद्र, लोकेश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

No comments:

Post a Comment