9 अगस्त 2022 मंगलवार का सम्पूर्ण राशिफल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 9, 2022

 


9 अगस्त 2022 मंगलवार का सम्पूर्ण राशिफल 

प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






मेष :

यदि आप अपना स्वभाव शांत नहीं रखेंगे, तो उस कारण किसी के साथ मनमुटाव होने की संभावना उत्पन्न हो सकती है. आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे. मानसिक अस्वस्थता के कारण किसी काम में मन नहीं होगा. किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकेंगे. आप किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. नौकरी तथा परिवार में लोगों के साथ मतभेद हो सकता है.


वृष :

आपकी तबीयत खराब होने के कारण काम में जल्दी सफलता नहीं मिल सकती है. मन में निराशा का अनुभव होगा. काम के बोझ से मानसिक तनाव और उचाट की स्थिति उत्पन्न होगी. प्रवास में अवरोध आ सकते हैं. नए काम शुरू करने के लिए उचित समय नहीं है. खान-पान का ध्यान रखें. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आप योग और ध्यान का सहारा ले सकते हैं.


मिथुन :

आज के दिन आप मनोरंजन तथा आनंद-प्रमोद में व्यस्त रहेंगे. मित्रों तथा परिजनों के साथ आनंदित वातावरण में दिन गुजार सकेंगे. सामाजिक रूप से सम्मान और प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकेंगे. दांपत्यजीवन में सुख मिलेगा.


कर्क :

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहने वाला है. परिजनों के साथ समय सुख से गुजरेगा. आवश्यक काम पर धन खर्च होगा. आर्थिक लाभ के लिए दिन अच्छा है. नौकरी करने वालों के लिए कार्यालय में आज वातावरण अनुकूल रहेगा. व्यवसाय में भी आपको आर्थिक लाभ की उम्मीद बन रही है.


सिंह :

आज आपका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज अपनी रचनात्मकता से कोई कठिन काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. मित्रों के साथ मुलाकात आनंददायी होगी. धार्मिक परोपकार का काम आप करेंगे. परिजनों के साथ समय अच्छे से गुजरेगा. नौकरी और व्यवसाय में लाभ की उम्मीद है.


कन्या :

आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं है. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. कई परेशानियों के कारण मन व्याकुल रहेगा. स्फूर्ति का अभाव होगा. स्वजनों के साथ अनबन रहेगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी. जमीन, मकान के दस्तावेजों को संभालकर रखें. पानी से हानि का डर रहेगा. लोगों के समक्ष अपमान न हो, इसलिए वाद-विवाद ना करें.


तुला :

आप का दिन शुभ फलदायी होगा. बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. उनके साथ बैठकर घर की समस्या पर चर्चा होगी. किसी छोटे धार्मिक स्थल पर जाने का सफल आयोजन होगा. धन लाभ का योग है. विदेश से अच्छे समाचार आएंगे. यात्रा का आयोजन होगा. नए काम के लिए दिन शुभ है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे. पूंजी निवेशकों के लिए अच्छा दिन है. आज का दिन भाग्यवृद्धि का है.


वृश्चिक :

आज साधारण लाभ का दिन है. व्यर्थ के खर्च पर रोक लगानी होगी. परिवार में झगडे़ न हों, इसके लिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. कुटुंब के सदस्यों के बीच की गलतफहमी को दूर रखें. शारीरिक परेशानी के साथ मन में चिंता रहेगी. नकारात्मक मानसिकता न रखें. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा नहीं है.


धनु :

आज का दिन काम और पढ़ाई में सफलता के लिए समय बहुत अनुकूल है. विदेश-व्यापार से लाभ हो सकता है. आप धार्मिक और शुभ काम कर सकेंगे. सम्बंधियों और मित्रों से मिलकर आप खुश होंगे. वित्तीय लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आनंद के पल बिताएंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.


मकर :

आपको स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी. मानसिक भय हो सकता है. व्यवसाय में दूसरों की दखलंदाजी परेशान करेगी. धर्म और समाज से सम्बंधित कामों के पीछे पैसे खर्च हो सकते हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा. शत्रुओं से कष्ट हो सकता है. आंख में पीड़ा हो सकती है. कर्ज होने की संभावना है. आपको संतान की चिंता सताएगी. दुर्घटना हो सकती है. संभलकर रहें.


कुंभ :

आज का दिन शुभ मंगलकारी काम के लिए अच्छा है. अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग है. संतान और पत्नी की तरफ से अच्छे समाचार मिलेंगे. पारिवारिक और दांपत्य जीवन में आनंद और संतोष प्राप्त कर सकेंगे. मित्रों, बुजुर्गों और नौकरी-धंधे में बहुत लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपकी आय में वृद्धि होगी.


मीन :

आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. भाग्य आपके साथ है. व्यवसाय में पदोन्नति या वृद्धि हो सकती है. व्यापार में आपको रुके हुए पैसे मिलेंगे. पिता तथा बुजुर्गों की तरफ से लाभ हो सकता है. आर्थिक और पारिवारिक सुख प्राप्त कर सकेंगे. सरकारी मामलों में भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और परिवार में सुख-शांति बने रहेंगे.

No comments:

Post a Comment