महिला को फोन पर शादी करने के लिए दबाव डालने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 15, 2022

 


महिला को फोन पर शादी करने के लिए दबाव डालने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



जांजगीर चांपा । महिला को फोन से बातचीत करने के लिये दबाव डालने और बातचीत करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने एवं शादी करने के लिये दबाव डालकर परेशान करने के आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

             

 इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो ने अरविन्द तिवारी को बताया कि गत 10 जुलाई को चंद्रमणी साहू द्वारा प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ एवं दुर्व्यवहार करने पर पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 197/2022 धारा 354 , 323 , 506 भादवि. 08 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी चंद्रमणी साहू (उम्र 25 वर्ष) निवासी पिसौद को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर नवागढ़ पुलिस ने आरोपी आरोपी चंद्रमणी साहू को आज न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो , उपनिरीक्षक बी.एन. बनाफर , प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास , महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर , आरक्षक कुलदीप खुंटे , तेरस साहू , गुहा उरांव , दिलीप कश्यप , विरेन्द्र सूर्यवंशी एवं कैलाश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment