उर्वरक बेचने में पॉश मशीन का नहीं किया इस्तेमाल, 6 खाद दुकानों के लाईसेंस निरस्त, आईडी जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 15, 2022

 


उर्वरक बेचने में पॉश मशीन का नहीं किया इस्तेमाल, 6 खाद दुकानों के लाईसेंस निरस्त, आईडी जब्त

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर, 15 जुलाई 2022/उर्वरक बेचने में पॉश मशीन का उपयोग नहीं किये जाने पर बिल्हा की 6 खाद दुकानों के लाईसेंस निरस्त कर दिये गये हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर उप संचालक कृषि ने विभागीय निरीक्षण के बाद निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। पॉश मशीन की आईडी जब्त करने की अनुशंसा भी संचालनालय कृषि को की गई है। गौरतलब है कि खाद दुकानों की लाईसेंस जारी किये जाने में पाश मशीन का इस्तेमाल जरूरी किया गया है। इस मशीन में किसानों का पूरा विवरण रिकार्ड रहता है। जिन दुकानों का लाईसेंस निरस्त किया गया है, उनमें मेसर्स बिल्हा नाफेड बिल्हा, मेसर्स बन्टी ट्रेडर्स बिल्हा, मेसर्स नानगराम मुरलीधर कोतवाली, मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडर्स बिल्हा, मेसर्स रूपचंद किराना स्टोर्स एवं मेसर्स साहिल इंटरप्राईजेस बिल्हा शामिल हैं। इन दुकान मालिकों ने इसके अलावा उर्वरक विक्रय की रिपोर्ट भी वरिष्ठ कार्यालय को नहीं भेजी और न ही मूल्य सूची का प्रदर्शन किया है। कृषि विकास अधिकारी आर.एस.गौतम ने 13 जुलाई को इन दुकानों का निरीक्षण किया था।

No comments:

Post a Comment