शिक्षक की व्यवस्था नही होने पर स्कूल में ताला जड़ेंगे ग्रामवासीयो
'डुनेश्वर प्रसाद टंडन'
'हमसफर मित्र न्यूज'
ग्राम पचरी के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी के करण बच्चो की पढ़ाई पुरी तरह से प्रभावित हो रही है, ग्रामवासीयो के द्वारा लम्बे समय से मांग के बाद भी पर्याप्त शिक्षको की ब्यवस्था नही होने के कारण ग्रामवासीयो के सब्र का बांध टूटने लगा है, ग्रामवासी अब आन्दोलन की राह पकड़ने के मुंड में नजर आ रहे है, ग्रामवासी ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच श्री मति हेमलता ड़ड़सेना, शाला विकास अध्यक्ष श्री परशु राम रात्रे, उपाध्क्ष श्री रुद्र ड़ड़सेना,देवकुमार टंडन, होमेश्वर साहू,बिंदीया डोरा,सरस्वती लहरे,मोती ड़ड़सेना,मोहित डोरा,नरेंद लहरे,प्रीती भगत,तिकेश्वरी साहू,प्रितम साहू,हीराम दास,मनेश्वर साहू, मोहित मन्नडे,ने बताया की यहा विगत 5 वर्ष से 1 से 5 वी कक्षा तक में सिर्फ़ दो शिक्षक है, इनके भरोसे अध्यापन कार्य चल रहा है, इस संबंध में अनेकों बार शाला विकास व ग्रामीणों ने बीईओ और डीईओ को शिक्षक की मांग को लेकर अखबार और वॉटशाप के माध्यम से जानकारी दिया गया है, उसके बाद भी अब तक शिक्षक की पूर्ति नही हो पाई है, जिसके चलते पढ़ाई लिखाई में बच्चों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है, उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा की अगर आज कलेक्टर जन दर्शन के 3 दिन बाद यदि यही हाल रहा तो वे स्कूल में ताला बंदी किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment