वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा लूट कारित कर भागने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों और जवानों को किया गया सम्मानित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 10, 2022

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा लूट कारित कर भागने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों और जवानों को किया गया सम्मानित

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 पुरानीबस्ती थाना प्रभारी तथा  पेट्रोलिंग टीम द्वारा न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में लूट कारित कर भाग रहे आरोपियों को घटना के तत्काल बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया

  रात्रि गश्त के दौरान रायपुर पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से लूट में प्रयुक्त किया गया चाकू और लूटा गया मोबाइल किया गया बरामद

 पीड़ित की शिकायत पर न्यू राजेंद्र नगर थाना में अपराधियों के विरुद्ध लूट का मामला हुआ पंजीबद्ध

 पूर्व में भी आरोपीगण रहे हैं अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित


सम्मानित किए गए अधिकारियों के नाम


1. निरीक्षक लखनलाल पटेल 

थाना प्रभारी पुरानी बस्ती 


2. आरक्षक विपिन शर्मा 

थाना पुरानी बस्ती


3. आरक्षक भुनेश्वर ठाकुर 

थाना पुरानीबस्ती


4. आरक्षक पवन कन्नौजे

थाना पुरानीबस्ती


5. आरक्षक परदेसी कटारे

थाना पुरानीबस्ती

No comments:

Post a Comment