बिरसा मुंडा शहादत दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए नेता प्रतिपक्ष
'नरेश जायसवाल', बरतोरी /बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा/ बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुँआपाली में भारतीय जनता पार्टी बिल्हा मंडल में प्रधानमंत्री के 8 साल पूरा पूर्ण होने पर सशक्त भारत के नव निर्माण 8 साल बेमिसाल के अंतर्गत ग्राम कुँआपाली में बिरसा मुंडा सहादत दिवस मनाया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और बिरसा मुंडा की तैल चित्र में पूजा अर्चना किया गया और अपने विधायक निधि से 10 लाख की विकास कार्यों का भूमि पूजन किया ।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मण यादव सभापति प्रतिनिधि जनपद बिल्हा ने अपने संबोधन में मा.नेता प्रतिपक्ष जी का आभार प्रकट किया कि मेरे जनपद क्षेत्र में विधायक निधि से 2 लाख की राशि सीसी रोड, में,
5 लाख राशि महिला स्व. सहायता समूह की बैठक ब्यवस्था ,
3 लाख राशि से रामायण मंच की भूमि पूजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में : सोमेश तिवारी, डॉ. रामकुमार कौशिक , कमल मरावी ,गिरधारी नेटी सरपंच , नरेश जायसवाल मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा ,इंद्रजीत क्षत्रिय ,रामनाथ यादव ,भीम पटेल, अंजोर पटेल ,जितेंद्र निरंजक ,बीरेंद्र कौशिक ,रामस्वरूप ,मनीष कौशिक ,कार्तिक ,दिनेश ,मोनु ,
गजेन्द्र व समस्त ग्रामवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।
No comments:
Post a Comment