बोर में गिरे बच्चे को बचाने जारी है रेस्क्यू
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के बोर में फंसे 11 साल के राहुल को बचाने के लिए एनडीआरएफ, SDRF के साथ जिला प्रशासन की टीम पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रही है । खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं । अधिकारियों की हौसला अफजाई और परिवार को संबल देने के लिए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय भी गांव पहुंचे हैं । जहां वे अधिकारियों से बातचीत कर राहुल को सकुशल वापस निकालने को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं । चन्द्रदेव राय ने राहुल के परिवार से मिलकर उनका हाल चाल जाने और उनसे कहा राहुल हमारा भी बेटा है । पुरा प्रदेश भगवान से बच्चे के सकुशल हेतू प्रार्थना कर रहा है और हमारा बेटा राहुल जल्द ही हमारे पास होगा । कांग्रेस सरकार भूपेश सरकार हर सम्भव मदद कर रही हेै बच्चे को निकालने के लिए ।
No comments:
Post a Comment