बालको सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, ठोकर के बाद से अज्ञात वाहन मौके से फरार
'बालकृष्ण राय सागर'
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोरबा/ – जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभाटा पेट्रोल पंप के पास देर रात सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। -
मिली जानकारी अनुसार देर रात मृतक अशोक मिश्रा (सोनू) उम्र (28 वर्ष ) पिता विरेंद्र मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 35 सेक्टर 6 अपनी बाइक स्प्लेंडर क्रमांक CG12 AN 7527 में सवार था, इसी बीच परसाभाटा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर में अशोक मिश्रा की दर्दनाक मृत्यु होगई,घटना की सूचना मिलने पर बालको पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment