कार शोरूम में लगी भीषण आग 24 वाहन चपेट में 4 गाड़ी जलकर हुई खाक
'बालकृष्ण राय सागर'
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोरबा जिला रामपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने टाटा नेक्सा शोरूम में भीषण आग लगी आग ने यहां रखी करीब 24 गाड़ियां को चपेट में लिया इसमें से 4 गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है आग इतनी जबरदस्त लगी थी कहा जा रहा है कि आग यार्ड के बगल की झाड़ियां में लगी थी यही आग पहले एक खड़ी गाड़ी मैं लगी जिसके बाद देखते ही देखते यह आग धीरे-धीरे दूसरे गाड़ियों में फैल गई यार्ड में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी जिसके बाद अफरा तफरी की माहौल निर्मित हो गई जहां आग काबू में आता तब तक बहुत देर हो चुकी थी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 112 की टीम पुलिस की टीम और दमकल कर्मियों मौके पर पहुंच और आग को काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था आग लगने के कारण धुआ भी चारों तरफ फैल चुका था जो दूर दूर तक लोगों को नजर आ रहा था जिसके बाद बहुत मशक्कत के बाद आग को काबू पा लिया गया लेकिन आग काबू पाते तक यार्ड का काफी नुकसान हो चुका था।
No comments:
Post a Comment