युवक-युवती को अर्धनग्न कर गांव में घुमाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
'व्यास यदु', कोंडागांव
'हमसफर मित्र न्यूज'
केशकाल | बर्बरता एवं बेशर्मी की पराकाष्ठा पार करते मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटित घटना में शामिल 1 महिला एवं 3 पुरूष को शुक्रवार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेश पर जेल पंहुचा दिया गया |जिसके बाद गिरफ्तार किये जाने वालों की संख्या 9 हो चुकी है| यह संख्या और बढने की संभावना बनी हुई है | उल्लेखनीय है की 11 जून को कोंडागांव जिला के ग्राम बडगई में सार्वजनिक जगह पर खुली बैठक आयोजित करके गांव के ही एक विवाहित लडके को और एक अविवाहित लडकी को प्रताड़ित करने के सांथ आततायी की भांति उनके दोनों हांथो को लकडी में बांधकर लडके को अर्धनग्न तथा लडकी को पूर्णतः निर्वस्त्र करके गांव में सरेआम महिलाओं बच्चों नवजवानों बडे बुजुर्गों के सामने बेज्जत करते घुमाया फिराया गया था | जिसका मजा लेते गांव के मोबाईल धारियों ने फोटू खिंचते विडियो बनाकर वायरल किया था| वायरल किये गये फोटो एवं विडियो में घटित घटना की जो तस्वीर और घटना को अन्जाम देने वालों की क्रूरता एवं तमाशबीनों का जो हुजूम दिख रहा है वह शर्मसार कर देने वाली और घटना को अन्जाम देने वालों के प्रति जेहन में क्षोभ आक्रोश घृंणा पैदा कर दे रहा है |जिसके चलते समाज के सभी वर्गों के द्वारा तीखी निंदा करते संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग उठाया जा रहा है! *जिला प्रशासन का नहीं पंहुचा कोई अधिकारी*-? मानवता तथा पूरे बस्तर एवं प्रदेश को कलंकित कर देने वाली घटना घटित हो जाने पर पुलिस और प्रशासन की भूमिका को लेकर लोग सवाल खडा करने लग गये हैं! 11 जून को घटित हुऐ घटना पर पुलिस को 3 दिन बाद जानकारी मिलती है और वह देर सबेर अपनी कार्यवाही आरंभ करती है पर जिला प्रशासन के किसी भीअधिकारी ने गांव तक पहुंचकर मामले की जानकारी लेना या इस गंभीर अक्षम्य अपराध में संलिप्त पंचायत राज के कर्णधारों एवं ग्राम पटेल व कोटवार पर कोई कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा जिसका कारंण जन सामान्य के समझ में नही आ रहा है! *मुख्यमंत्री से अपेक्षा* - इतने बडे गंभीर संवेदनशील मामले में जिस तरह से पुलिस और जिला प्रशासन का रवैय्या रहा है उसे देखते हुऐ लोग यह कहने लगे है की जब तक खुद मुख्यमंत्री इस मामले में ध्यान देकर आदेशित कर निगरानी नहीं करेंगे तब तक अधिकारी महज कागजी खानापूर्ति करते रहेंगे! जिस तरह से मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले में बोरवेल मे गिरकर फंसे राहूल की जान बचाने की तरफ ध्यान देकर उसे बचाने आरंभ किये गये आपरेशन की सतत निगरानी किया तब वंहा के कलेक्टर एस पी से लेकर सभी आला अधिकारी अपनी कुर्सी और ए सी कक्ष छोडकर भीषण गर्मी झेलते दिन रात जुटकर राहूल की जान बचाये उसी तरह से जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशीलता से एक गरीब की बेटी को सरे आम बेज्जत कर जिंदा जिंदा मार डालने और उसका जीना दूभर कर देने की अमानवीय घटना पर सही कार्यवाही हो पायेगा और पीडित बिटिया को उसके सांथ घटित किये गये घटना दिये गये यातना से उबरकर जींदा रहने के लिए कुछ सरकार की तरफ बंदोबस्त हो पायेगा | पर सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बतायेगा तो बतायेगा कौन-?*बडगई मामले में 4और गिरफ्तार* , *अभी तक नही पंहुचा जिला प्रशासन का कोई अधिकारी* *मुख्यमंत्री से रख रहे हैं लोग अपेक्षा*
व्यास यदु की खास रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment