बिल्हा क्षेत्र के पासीद सोसायटी में खाद की समस्या से जूझ रहे किसान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 18, 2022



बिल्हा क्षेत्र के पासीद सोसायटी में खाद की समस्या से जूझ रहे किसान

'नरेश जायसवाल' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा/ बिल्हा के अंतर्गत आने वाले पासीद सोसायटी में किसानों की खेती किसानी का दिन आ गया परन्तु अभी शुरुआत से ही किसानों को खाद सोसायटी में उपलब्ध नही होने से समस्या आ रहा है ।जिससे किसान अभी से चिंतित है ,इस समस्या को लेकर किसान अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि डॉ. लक्ष्मण यादव जी सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत बिल्हा के पास अपनी समस्या लेकर गया ,जिसमे बताया गया कि किसान सोसायटी में खाद के लिए चक्कर लगाकर परेशान हो गए है अभी तक खाद नही उपलब्ध हो रहा है जिससे किसान परेशान है किसानों का कहना है कि अभी से दिक्कत है तो आने वाले दिनों में काफी समस्या उत्पन्न होगा ,जिसका निजात दिलाने के लिए डॉ. लक्ष्मण यादव जी से समस्या को दूर करने के लिए आग्रह किया यादव जी ने सभी किसानों को समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा और किसी भी प्रकार से दिक्कत नही आएगा कहकर अस्वस्थ किया और कहा गया खाद की समस्या दूर नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment