एक लाख का सामान ट्रेन में छूटा, आरपीएफ ने लौटाया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, June 6, 2022



एक लाख का सामान ट्रेन में छूटा, आरपीएफ ने लौटाया

'राकेश खरे', बिलासपुर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री के एक लाख रुपये के सामान को गुम या चोरी होने से बचा लिया। यात्री हड़बड़ी में सामान ट्रेन में भूल गए। जब तब याद आई तो ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी थी। लिहाजा यात्री ने आरपीएफ से मदद मांगी। जवानों ने छूटे सामान को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद यात्री को बैग लौटा दिया गया। बैग में बाड़ी स्केनर मशीन से लेकर अन्य जरूरी सामान व कपड़े थे। मामला 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस का है। इस ट्रेन में प्रताप सिंह निवासी वार्ड नंबर 22, शारदा बिहार, थाना मानिकपुर, जिला कोरबा निवासी सफर कर रहे थे। उन्हें चांपा स्टेशन में उतरना था। लिहाजा ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के बाद यात्री नीचे उतरे। गलती से एक सामान ट्रेन में भूल गए। जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने चांपा में बैग को सुरक्षित अपने कब्ज में लिया और यात्री को इसकी जानकारी दी। बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैग समेत सामान यात्री को सौंप दिया गया।

No comments:

Post a Comment