छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी का जन्मदिन बडे धूमधाम से मानाया गया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, June 12, 2022



 छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी का जन्मदिन बडे धूमधाम से मानाया गया

'गणेशदत्त राजू तिवारी', मल्हार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




मस्तुरी :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाक्टर प्रेमचंद जायसी का संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में उनके समर्थकों ने जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। डाक्टर जायसी के समर्थकों ने पचपेड़ी स्थित उनके कालेज  पर  केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की और उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी।

डाक्टर प्रेमचंद जायसी ने पचपेड़ी स्थित संत गुरू घासीदास महाविद्यालय के प्रांगण में अपने सहयोगी के साथ मिलकर अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण रोपण कर केक काटे और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर मेरे समस्त शुभचिंतकों, सहयोगियों, मित्रों, संगठन के पदाधिकारी, और साथियों का हार्दिक धन्यवाद जो आप सब मुझे इतना प्यार दिया सम्मान दिया, उन्होंने कहा कि आप सभी ने जो आशीष, प्यार और सम्मान मेरे जन्मदिवस पर दिया है उसके लिए मैं आप सभी के प्रति शीश झुका कर के कृतज्ञता और आभार प्रकट करता हूं  और बस यही अपेक्षा रखता हूं कि अगर मैं अपने कर्म पथ पर कहीं विचलित हुआ तो आप मुझे सही दिशा देने का कार्य जरूर कीरिएगा।


No comments:

Post a Comment