बिल्हा क्षेत्र के ग्राम देवकिरारी में चाट-गुपचुप खाने से 27 बीमार, एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत
संपादक - 'मनितोष सरकार'
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र के ग्राम देवकिरारी में सोमवार को 27 बच्चे और महिलाएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गए . सभी महिलाएं और बच्चों को बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर सिम्स रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक 9 साल की बच्ची मीनाक्षी कोसले पिता चंद्रप्रकाश कोसले की मौत हो गई. और एक बच्ची सिम्स में भर्ती हैं. दो बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि चाट, गुपचुप खाने के बाद सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं.
चाट गुपचुप बेचने वाले से इन सभी ने खाई थी चाट तथा गुपचुप :
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्हा क्षेत्र से 3 किमी दूर ग्राम देवकिरारी में रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि रविवार की शाम समिपस्थ ग्राम पत्थरखान से देवकिरारी गांव में चाट गुपचुप बेचने वाला आया था. गांव के बच्चों और महिलाओं ने उसके पास से चाट और गुपचुप खरीदकर खाया था. इसके बाद सभी अपने - अपने घर चले गए. रात में एक-एक कर सभी बच्चों और महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी. अचानक गांव में एक साथ बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर गांव वाले घबरा गए. तत्काल ग्रामीणों ने 112 की सहायता और 108 संजीवनी एम्बुलेंस को फोन लगाया. बीमार बच्चों को 112 की सहायता से और एंबुलेंस से बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
देर रात सभी की बिगड़ी तबियत:
देवकिरारी गांव में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 27 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा में इलाज चला. बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग के मामले में सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हुए हैं. कुछ महिलाएं भी फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 9 साल की बच्ची की मौत और तीन गंभीर बच्चों का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को है. विभाग बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहा है.
दो बहनों में से एक की मौत दूसरी अस्पताल में भर्ती :
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 2 बच्चियों ने ठेले वाले से चाट खाया था. जिसमें से 9 वर्षीय छोटी बच्ची मीनाक्षी की सोमवार सुबह मौत हो गई वही उसकी बड़ी बहन 11 वर्षीय साक्षी कोसले को सिम्स में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. साक्षी ने बताया कि ठेले वाले को देखकर मिनी (मीनाक्षी) ने चाट खाने की जीद करने लगी. इस पर उसने अपनी मां त्रिवेणी कोसले से पैसे मांगकर दोनों बहनें भी औरों की तरह चाट खाया. मिनी छोटी होने के कारण उस पर जहर का असर ज्यादा हो गया. मां ने उसे अस्पताल में गोद पर बैठाकर रखें और गोद में ही बच्चीं दम तोड़ दी. फिलहाल अन्य सभी को डाक्टरों के देखरेख में उपचार किया जा रहा है.
मामला गंभीर होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के टीम सक्रिय हो गया. कुछ नेताओं ने भी दौरा किया साथ ही पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच में जुटी हुई हैं कि आखिर चाट में किस वजह से पॉयजनिक तत्व सम्मिलित हुईं. इस मामले में चाट वाले से पुछताछ की जा रही है.
No comments:
Post a Comment