10 जून 2022 को बिलासपुर पार्सल आफिस में रखे गए सामानों की खुली नीलामी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, June 7, 2022

 

10 जून 2022 को बिलासपुर पार्सल आफिस में रखे गए सामानों की खुली नीलामी

'गौतम बोन्दरे', बिलासपुर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल आफिस में रखे हुए असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी समय-समय पर की जा रही है। इसी संदर्भ में सामानों की अगली खुली नीलामी दिनांक 10 जून 2022 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में किया जाएगा। नीलामी की जाने वाली सामानों में गर्ल्स ड्रेस मटेरियल, सायकल, पुरानी स्कूटी, पुरानी लेपटाप, मोबाइल एसेसिरीज़, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, ब्रीफकेस, ट्राली बैग, टायर, टीन कप्स, मशीनरी पार्ट्स जैसे उपयोगी सामान शामिल हैं।

         इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं। रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने हेतु निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ 10 जून 2022 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से पहले बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में उपस्थित हो सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment