BPM बिलाईगढ़, बलौदाबाजार के द्वारा ड्यूटी के दौरान शासकीय अस्पताल में किया गया छेड़-छाड़ एवं अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश, संघ ने BPM की सेवा समाप्ति एवं BMO को पद मुक्त करने की मांग
'प्रफुल्ल'
'हमसफर मित्र न्यूज'
कार्यक्रम प्रबंधक, श्री थनेश्वर पटेल कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़, जिला - बलौदाबाजार महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यस्थल में छेड़-छाड़ करने विरुद्ध पुलिस FIR दर्ज कराते हुये बी. पी. एम. के पद से सेवा समाप्ति करने प्रांतीय अध्यक्ष (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ) छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, श्री प्रफुल्ल कुमार के द्वारा, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कलेक्टर जिला बलौदाबाजार, मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बलौदाबजार से मांग किया गया है l
विदित हो की विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकप्रबंधक, बिलाईगढ़ श्री थनेश्वर पटेल अपनी नियुक्ति दिनांक से ही विवादित रहा है, पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में रहकर इनके द्वारा वित्तीय अनियमितता करने तथा कर्मचारियों के साथ ठीक व्यवहार नहीं होने के कारण इनका स्थानांतरण पलारी ब्लॉक में किया गया था, लेकिन यहाँ भी खंड चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में भ्रष्टाचार करने के साथ साथ महिला कर्मियों के साथ दुरव्यवहार किया जा रहा है l
विदित हो की दिनांक 25/04/2022 को महिला कर्मी के साथ कार्य दिवस में संस्था में जाकर छेड़-छाड़ किया गया l
जिसकी शिकायत पीड़िता ने खंड चिकित्सा अधिकारी, बिलाईगढ़ श्री डॉ. एस.पी. खूंटे से लिखित रूप से की, लेकिन खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ द्वारा शिकायत उपरांत भी किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई तथा पीड़िता को ही लिखित आदेश किया गया की यह आपका व्यक्तिगत मामला है अतः आप इसे आपस में ही सुलझा लो जिससे यह साफ प्रतीत होता है की खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ का पुरा सहयोग विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री थनेश्वर पटेल को दिया गया है l
उक्त शिकायत को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने गंभीरता से लेते हुये दिनांक 28/04/2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - बलौदाबजार-भाटापारा के साथ संगठन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी एवं प्रतिनिधि मंडल की चर्चा हुई जिसके उपरांत संगठन ने डॉ. एस.के. खूंटे खंड चिकित्सा अधिकारी, बिलाईगढ को पद से हटाने एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्री थनेश्वर पटेल की सेवा समाप्ति की मांग की गई l
जिसमें अभी त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर द्वारा दोषी बी.पी.एम. को तत्काल अन्यत्र हटाने का आदेश पारित किया गया एवं इनकी सेवा समाप्ति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा मिशन संचालक को पत्र प्रेषित किया गया तथा दोषी को सहयोग देने वाले खंड चिकित्सा अधिकारी को हटाने सी. एम.एच.ओ. द्वारा 4 मई तक हटाने का संघ को अश्वासन दिया गया है l
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी से चर्चा के दौरान यह स्पष्ट किया गया की यदि खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाईगढ़ को 5 मई तक अगर पद से नहीं हटाया गया तो संगठन सी.एम.एच.ओ. कार्यालय का घेराव करने के साथ-साथ जिला स्तर पर समस्त स्वास्थ्य केंद्र में काम बंद आंदोलन करने लिखित पत्र प्रेषित किया गया जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l
आज चर्चा में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष श्री प्रफुल्ल कुमार, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री विकास यादव, बिलासपुर संभाग सचिव श्री आकाश पटेल, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष श्री कुबेर साहू, जिला संयोजक CHO प्रकोष्ठ श्री गौतम साहू, नैना नवीन ब्लॉक अध्यक्ष CHO प्रकोष्ठ बिलाईगढ़, दीपिका साहू सचिव, श्री अभिषेक वर्मा, श्रीमती अनुसुइया साहू एवं जिले के अधिकांश स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे l


No comments:
Post a Comment