पुल के पास खड़ी ट्रेलर से टकराई ट्रक, ट्रक सवार खलासी की हुई मौत तो ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल
'हमसफर मित्र न्यूज'
खरसिया। आज दिनांक 29 अप्रैल को भोर सुबह बरगढ़ पूल के पास खड़ी ट्रेलर क्रमांक - CG 10 R 0556 से ट्रक क्रमांक - JH 12 J 9972 जोरदार टकराई। जिससे ट्रक के सामने हिस्सा का परखच्चे उड़ गए तथा खलासी राजकुमार पटेल, 35 वर्ष, निवासी - मध्यप्रदेश की मौत हो गई, वही ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल खरसिया ईलाज हेतु ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि घटिया सड़क के कारण दुर्घटना हुई है।

No comments:
Post a Comment