फांसी लगा लो या फिर गाड़ी के साथ आग लगा कर आत्मदाह कर लो समस्याएं दूर हो जाएंगे : सर्विस मैनेजर
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । शिवम मोटर्स बिलासपुर के सर्विस मैनेजर पीयूष मालवीय से परेशान होकर एक कस्टमर ने थाना सिरगिट्टी में किया लिखित शिकायत, मैनेजर द्वारा बोला गया जाओ फांसी लगा लो या फिर मिट्टी तेल अपने ऊपर और गाड़ी के ऊपर डाल कर एक साथ जल जाओ जिससे हमारी समस्याएं दूर हो जाएगी
पूरा मामला बिलासपुर न्यू बस स्टैंड के बगल में शिवम मोटर्स का है जिसमे कार्यरत पीयूष मालवीय ग्राहक अशोक क्षत्री ग्राम मोहतरा बिल्हा में रहने वाले है जो शिवम टाटा मोटर्स से 3 महीने पहले टाटा इंट्रा का एक नई गाड़ी ख़रीदा था जो कि 3 महीने बाद गियर बॉक्स में प्रॉब्लम आ गया जिसके कारण अपने गाड़ी टाटा मोटर्स सर्विस मैं 12,04,2022 तारीख को छोड़ दिया था उनको 18,04,2022 तारीख को गाड़ी बन जाएगा करके मैनेजर द्वारा बुलाया गया था, ग्राहक जब शिवम मोटर्स बिलासपुर में पहुंचा तो उनके द्वारा गाड़ी बनने की बात कहीं गई मगर वहां पर बैठे सर्विस मैनेजर पीयूष मालवीय के द्वारा बोलता है कि पुराने गियर बॉक्स को लगवा देता हूं इसके बाद आगे किसी भी प्रकार की गारंटी वारंटी नहीं रहेगी, फिर कस्टमर ने बिना गारंटी वारंटी का गियर बॉक्स लगाने के लिए मना किया और सर्विस मैनेजर से रिक्वेस्ट किया कि मेरी गाड़ी जल्दी बना कर दे दो मैं की इसी गाड़ी से कमाई कर गाड़ी की क़िस्त पटाता हूं, ऐसी स्थिति रही तो मैं क़िस्त नहीं पटा पाऊंगा जिसके पश्चात मैनेजर द्वारा गाड़ी तुरंत नहीं बनेगा कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा कहकर गोलमोल जवाब देने लगा कस्टमर गरीब परिवार से है इसी कारण इसी गाड़ी के खर्चे से खाना-पीना मेरा चलता है अगर गाड़ी जल्द नहीं मिला तो कर्ज के मारे परेशान हो जाऊंगा और कुछ अप्रिय घटना(मैं फाँसी लगा लूँगा) होने की संकेत दिया जिसके बाद मैनेजर ने साफ-साफ बोल दिया एक नम्बर सभी समस्याएं दूर हो जाएगा जाओ फांसी लगा लो या फिर अपने ऊपर और गाड़ी के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लो इस प्रकार से अभद्र टिप्पणी करते हुए उसको वहां से भगा दिया जिससे परेशान होकर कस्टमर द्वारा मीडिया कर्मियों को भी बुलवाया लेकिन शिवम मोटर्स के अंदर मीडिया कर्मियों को जाने के लिए साफ साफ मना कर दिया।
परेशान होकर कस्टमर नजदीकी थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक को लिखित में शिकायत आवेदन दिया है कि मैनेजर द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार और फांसी लगा लो मिट्टी तेल डाल लो मर जाओ गाड़ी को भी आग लगा दो करके धमकी दिया जा रहा है लेकिन गाड़ी को जल्दी बनाकर देने की किसी भी प्रकार से बात नहीं किया जा रहा है
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रकार से गरीब कस्टमर को दर-दर भटकाने वाले और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले शिवम मोटर्स के मैनेजर पीयूष मालवीय के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही होती है या फिर शिवम मोटर्स के मैनेजर द्वारा गरीब लोगों को सताया जाता है।

No comments:
Post a Comment