गिफ्ट गैलरी के तीन मंजिला इमारत में आग से हड़कंप
'हमसफर मित्र न्यूज'
अंबिकापुर । शहर के कुंडला सिटी में स्थित गिफ्ट गैलरी के तीन मंजिला इमारत पर अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने पर मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है,, पूरा मामला अंबिकापुर शहर के कोतवाली क्षेत्र का है जहां अग्रसेन चौक के पास स्थित कुंडला सिटी में एक गिफ्ट गैलरी दुकान के ऊपरी मंजिल में स्थित गोदाम में दोपहर आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें गोदाम से बाहर निकल रही थी जिसे स्थानीय लोगों ने देखने के बाद इसकी सूचना दुकान संचालक को दिया गया दुकान संचालक तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया कोतवाली पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया, तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई उपरी मंजिल होने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने उपरी मंजिल से आग बुझाना शुरू किया जिसमें दमकल की एक वाहन असफल रहे वह नगर निगम अंबिकापुर से पहुंची पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास पुनः शुरू किया गया,घंटों कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति दमकल के कर्मचारियों के नियंत्रण में आ गई आगजनी से अब तक कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं हो पाया है वहीं स्थानीय लोगों की माने तो गोदाम में गिफ्ट गैलरी सहित भारी मात्रा में प्लास्टिक के सामान रखा हुआ था,,
No comments:
Post a Comment