एस्ट्रोलॉजर ने बताया पांचों राज्यों का भविष्य, जानें कहां किसकी बन रही है सरकार
'हमसफर मित्र न्यूज'
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है. 10 मार्च को इन सभी राज्यों में हार-जीत के नतीजे आ जाएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल, ज्योतिष आदि के जरिए यह दावा किया जाने लगा है कि किस राज्य में कौन सी पार्टी जीत रही है और किसको कितनी सीटें मिलेंगी. हमने बात की सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, भविष्यवक्ता और फेस रीडर पंडित जगन्नाथ गुरू जी से और आपको बताते हैं कि उन्होंने किस राज्य के बारे में क्या भविष्यवाणी की..
उत्तर प्रदेश –
उत्तर प्रदेश के भविष्य को लेकर पंडित जी ने कहा कि राज्य में बीजेपी सत्ता में आएगी. इसे साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुर्सी पर बने रहेंगे. सीटों के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी को 200-250 सीटें मिलेंगी और समाजवादी पार्टी को 135-150 सीट मिलेगी. वहीं उनके दावे के मुताबिक कांग्रेस को 15-20 सीट और बसपा को 10 से 12 सीटें मिलेंगी.
पंजाब –
जगन्नाथ गुरू जी के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. उनके मुताबिक कांग्रेस सत्ता में आ सकती है और चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. सीटों की बात करें तो कांग्रेस को 65 से 75 सीटें मिल सकती हैं.
उत्तराखंड –
उत्तराखंड में एक पैटर्न रहा है जहां सत्तारूढ़ पार्टी की वापसी नहीं होती है. बीजेपी सत्ता में होती है चुनाव बाद कांग्रेस जीतकर आती है और यदि कांग्रेस सत्ता में होती है तो चुनाव बाद बीजेपी जीतकर आती है. वर्तमान में वहां बीजेपी की सरकार है लेकिन कांग्रेस की वापसी कठिन है. उत्तराखंड में लड़ाई कठिन है. जहां कांग्रेस को लगभग 30 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं बीजेपी को 30 से 32 और आप (AAP) को 5-6 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना जताई है. भविष्यवाणी के अनुसार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की एंट्री कांग्रेस को प्रभावित करेगी, लेकिन अंततः, जैसा कि पंडितजी का अनुमान है कि सरकार कांग्रेस की ही होगी.
गोवा –
गोवा में एनडीए (NDA) की सरकार है और काफी हद तक इस बात की संभावना है कि एनडीए का शासन दोबारा भी जारी रहे. भविष्यवाणी के अनुसार कांग्रेस भी प्रदर्शन बेहतरीन है लेकिन सरकार एनडीए की ही होगी. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 16 से 18 सीटें तो कांग्रेस को 15 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अन्य को 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
मणिपुर –
चुनाव आयोग जहां मतदान के दौरान कथित तौर पर झड़प होने के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के नौ बूथों पर फिर से मतदान पर विचार कर रहा है वहीं पंडितजी की भविष्यवाणी के अनुसार मणिपुर में एन.बीरेन सिंह का शासन जारी रह सकता है. फुटबॉलर और पत्रकार से राजनेता बने बीरेन सिंह 2017 से मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शासन कर रहे हैं और पंडितजी की भविष्यवाणी के अनुसार आगे भी उनकी सत्ता बरकरार रहेगी. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 25-35 सीटें मिल सकती हैं.
No comments:
Post a Comment