परिचय सम्मेलन: यादव समाज के परिचय सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, March 7, 2022



परिचय सम्मेलन: यादव समाज के परिचय सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए,

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । इसमे यादव समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,दरसल आपको बता दे कि जिस तरह से अन्य समाज के लोग युवक युवती परिचय सम्मेलन कराकर  शादी और एक दूसरे से परिचय करना मुख्य उद्देश्य रहता है ठीक उसी तरह से यादव समाज भी समाज के लोगो को एकजुट करने और संगठित कर परिचय करना मुख्य उद्देश्य रहता है,रविवार को देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आयोजित यादव समाज के परीचय सम्मेलन में प्रदेश भर के लोग शामिल हुए,इसमे शादी करने वाले योग्य लोगो को खोजकर एक दूसरे से बात कराया गया और आने वाले दिनों में रीति रिवाज के अनुसार शादी करने की बात  कही गई, इस मौके पर यादव समाज के लोग शिरकत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और कहा कि इस तरह का आयोजन हर बार होता है,इससे न सिर्फ एक दूसरे से जान पहचान होता है बल्कि मिलने का भी एक बहाना बन जाता है।जिंसमे लोग दूर दूर से आकर शामिल होते है।


No comments:

Post a Comment