कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार चार्जिंग करने का काम ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय कर रहे हैं...... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, March 9, 2022




 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को  लगातार चार्जिंग करने का काम  ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय  कर रहे हैं......

'गणेशदत्त राजू तिवारी' मस्तुरी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


मस्तुरीःकांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय  द्वारा लगातार हो रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से मस्तुरी ब्लॉक के सभी सम्मानित कांग्रेसजनों को सुनने समझने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है. जिससे कि हम संगठन को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यकर्ताओं की भावनाओं से सरकार के स्तर पर  समन्वय समिति बने जो बड़ा घटक उसमे त्याग की भावना होनी चाहिए. कार्यकर्ता ये तय करें कि हमारा संघर्ष किनसे हो. जिनसे संघर्ष कर आपने सरकार बनाई है। मस्तुरी ब्लॉक में विभाजनकारी विचारधारा वाले कांग्रेसी लगातार इस प्रयास में लगे हैं कि कट्टर कांग्रेसी में खटास पैदा हो. ऐसी विचारधारा को शिकस्त देने के ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय जी जमीनी स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को  एकजुट करते आ रहे हैं।.इनके नेतृत्व में मस्तुरी के कार्यकर्ताओं को काफी अपेक्षा है.यही कारण है कि जब नागेंद्र राय जी को मस्तुरी ब्लॉक  की जिम्मेवारी मिली तब उन्होंने कहा की मस्तुरी के रगों मे कांग्रेस है. उन्होने जोर देकर कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा।ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा कि हम अपनी बातों को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम करें। जो समस्याएं हैं वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी जऔर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक लेकर जाएं इसलिए  लगातार कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन कर ऊनके समस्याओं को जानकारी लेकर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है, कहा कि संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी हैं. इसलिए कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ संवाद होते रहना चाहिए इस से जमीनी स्तर की सच्चाई का पता चलता है. हम सभी कांग्रेस पार्टी  विचारधारा के सदस्य हैं जो विरासत मे हमे मिला है उस विचारधारा से खिलवाड़ करते हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व मे मस्तुरी ब्लॉक में कांग्रेस में ऊर्जा का संचार हुआ है।

 ब्लॉक मीडिया प्रभारी राजू तिवारी का कहना है डिजिटल सदस्यता अभियान आने वाले समय में संगठन का आधार बनेगा. आने वाले चुनाव को आधार बनाकर डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।अगरर हम सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित रूप से प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी.नकारात्मक प्रचार से बगैर घबराये जनता को सच बताएं  छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों  को लोगों को समझाते हुए अधिक से अधिकडिजिटल सदस्यता के माध्यम से सदस्यता ग्रहण करने का काम करना होगा।

No comments:

Post a Comment