सामान्य रोगियों को भी रिफर करने के आरोप में डॉ एस एस भगत को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल से हटाने नगरवासी धरने पर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 31, 2022

 

सामान्य रोगियों को भी रिफर करने के आरोप में डॉ एस एस भगत को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल से हटाने नगरवासी धरने पर

धरमजयगढ़ से विनोद पटेल 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 धरमजयगढ़। सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में पदस्थ डॉ एस एस भगत को हटाने के लिए नगरवासी धरने पर बैठ गए हैं। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि डॉ भगत द्वारा छोटे छोटे बीमारी पर भी रिफर कर दिया जाता है। जिससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है। 100 वर्षों पुरानी अस्पताल में आज तक चिकित्सा सुविधा नहीं हो पाया या जानबूझकर रिफर किया जाता है। रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह इस हॉस्पिटल को सर्वसुविधायुक्त करने प्रयासरत हैं। लेकिन इलाज की कमी के कारण छोटे छोटे बीमारी पर मरीजों को रिफर किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि डॉ एसएस भगत को यहां हटाकर किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जाए।

No comments:

Post a Comment