दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर एक की मौत, दुसरा गंभीर रूप से घायल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 31, 2022

 


दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर एक की मौत, दुसरा गंभीर रूप से घायल 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बगीचा:- ब्लॉक के घोघर बासेन में मिशन स्कूल के पास एक अनबैलेंस बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसमें दो लोग सवार थे. दोनों सरगुजा के भरतपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. दोनों बटईकेला दशकर्म कार्यकर्म में शामिल होने जा रहे थे. हादसे में 35 वर्षीय दया राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय केशवर राम को कुनकुरी मिशन हॉस्पिटल भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तेज रफ़्तार बाइक मोड़ में अनबैलेंस हो गई, जिससे यह सड़क हादसा हुआ है. हादसा सुबह करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। 

No comments:

Post a Comment