होली त्योहार के पूर्व अवैध शराब भण्डार/बिक्री पर थाना पचपेड़ी की कार्यवाही - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 17, 2022

 

होली त्योहार के पूर्व अवैध शराब भण्डार/बिक्री पर थाना पचपेड़ी की कार्यवाही

'गणेशदत्त राजू तिवारी' मस्तुरी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


मस्तुरीः (पचपेड़ी)श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में अवैध शराब भण्डारण/बिक्री करने वालों के विरुद्ध अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे, जिस पर श्रीमान ए.एस.पी. ग्रामीण श्री रोहित  कुमार झा एवं श्रीमान सीएसपी, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पचपेड़ी निरी. श्री प्रवीण राजपूत द्वारा मुखबीर सूचना पर  टीम बनाकर ग्राम खपरी  में रेड कार्यवाही कर घेरा बंदी किया गया जो विधि से संघर्षरत अपचारी बालक अपने मोटर सायकल  HF डीलक्स क्र CG 10 AB 9334 में परिवहन करते हुए ग्राम खपरी में 40 नग देशी प्लेन शराब कीमती 3200 रुपए को बिक्री करने के लिए एक काले रंग के बैग में भरकर ला रहा था जिसे थाना पचपेड़ी स्टॉप टीम के द्वारा रोककर तस्दीक किया जो आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर  अपचारी बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment