बासंत चैत्र नवरात्र उत्सव की तैयारी श्री मनोकामना घृत ज्योति कलश होंगे प्रज्वलित....
श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी को प्रसन्न करने के लिए पीताम्बरा यज्ञ 2 अप्रैल 2022से 10अप्रैल 2022 तक संपन्न होगा।
'राकेश खरे' बिलासपुर
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर सरकंडा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ मांँ बगलामुखी देवी मंदिर में बांसत चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारियां जोरों शोरों से प्रारंभ हो गई है। चैत्र नवरात्र मांँ भगवती बगलामुखी की भक्ति एवं श्रद्धा विश्वास पूर्वक आराधना के साथ मनाया जाएगा। 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक मंदिर में श्री मनोकामना ज्योति कलश 108 की स्थापना एवं ज्वारोपण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा। श्री पीताम्बरा बगलामुखी देवी जपात्मक यज्ञ, सहस्त्रनाम पाठ,श्री दुर्गा सप्तशती पाठ ,श्री सूक्त षोडश मंत्र द्वारा अभिषेक एवं कन्या पूजन, भोजन, हवन आदि कार्यक्रम नवरात्र पर्व पर वैदिक ब्रह्मणों के द्वारा निरंतर चलता रहेगा, मंदिर के आचार्य श्री दिनेश चंद्र जी ने बताया कि भगवती पीतांबरा शत्रु नाशक श्री बगलामुखी दसमहाविद्या में आठवीं महाविद्या है, यह माँ बगलामुखी की स्तंभय शक्ति की अधिष्ठात्री है इन्हीं में संपूर्ण ब्रह्मांड की शक्ति का समावेश है माता बगलामुखी की उपासना से शत्रुनाश,वाकसिद्धि ,वाद विवाद में विजय प्राप्त होती है।इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा भक्त सभी प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है ।बगला शब्द संस्कृत भाषा के वल्गा का अपभ्रंश है जिसका अर्थ होता है दुल्हन ।अतः मांँ के अलौकिक सौंदर्य और स्तंभन शक्ति के कारण ही इन्हें प्राप्त हुआ है ।
देवी बगलामुखी भक्तों के भय को दूर करके शत्रुओं व बुरी शक्तियों का नाश करती है। मांँ बगलामुखी का एक नाम पीताम्बरा भी है उन्हें पीला रंग अति प्रिय है ,इसलिए इनके पूजन में पीले रंग की सामग्री का उपयोग सबसे अधिक होता है देवी बगलामुखी का रंग स्वर्ण के समान पीला है अतः साधक को माता बगलामुखी की आराधना करते समय पीला वस्त्र ही धारण करना चाहिए। बगलामुखी देवीरत्नजडित सिंहासन पर विराजती है ।रत्नमय रथ पर आरूढ़ हो शत्रुओं का नाश करती है। देवी के भक्तों को तीनों लोकों में कोई नहीं हरा पाता वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है पीला प्रसाद, पीला फल ,पीला फूल और नारियल चढ़ाने से देवी प्रसन्न होती है ।देवी को पीला पुष्प एवं पीला वस्त्र चढ़ाने से सब बड़ी से बड़ी बाधा भी नष्ट हो जाती है ।बगलामुखी देवी के मंत्रों से दुःखों का नाश होता है।यह सभी कार्य श्री पीताम्बरा पीठ के आचार्य पंडित दिनेश चंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
आचार्य दिनेश चंद्र पांडेय
श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment