नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन होटल शिवा में
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । सम्मान समारोह नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ समारोह एवं होली मिलन समारोह होटल शिवा इटरनेशनल सी एम डी कालेज चौक बिलासपुर में जिसमें मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव जी प्रमॊद नायक जी शहर अध्यक्ष विजय पान्डेय जी व्यपार प्रकॊषट जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी कमलेश निर्मलकर जी प्रदॆश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव कमलेश निर्मलकर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी एवं समस्त प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी बेलतरा विधानसभा के व्यपार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश्वर देवांगन जी उपाध्यक्ष संत गढेलवाल उपाध्यक्ष जीवन निर्मलकर जी महामंत्री नंदकिशोर कश्यप जी महामंत्री प्रताप नेताम जी महामंत्री पवन मिरी जी सं गठन मंत्री गजानंद साहू जी सं गठन मंत्री विश्वनाथ देवांगन जी संगठन मंत्री अनिल भोई जी सचिव बुध्देश्वर लास्कर जी सचिव हरदेश कश्यप जी कोषाध्यक्ष संतोष धीवर जी सयुंक्त महामंत्री भागवत साहू जी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment