पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल प्रभाव से लागू करे राज्य सरकार- प्रदेशाध्यक्ष आर डी गुप्ता. सदभाव पत्रकार संघ की बैठक संपन्न. होली मिलन एवं परिचय सम्मेलन आयोजित करने का लिया गया निर्णय - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, March 14, 2022



पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल प्रभाव से लागू करे राज्य सरकार- प्रदेशाध्यक्ष आर डी गुप्ता. सदभाव पत्रकार संघ की बैठक संपन्न. होली मिलन एवं परिचय सम्मेलन आयोजित करने का लिया गया निर्णय

'राकेश खरे', बिलासपुर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 

बिलासपुर सदभाव पत्रकार संघ बिलासपुर जिला इकाई की अहम् बैठक रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गई! बैठक में प्रदेशाध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी के मार्गदर्शन में आगामी 24 मार्च को बिलासपुर में होली मिलन समारोह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया! सदस्यों के आपसी परिचय के बाद प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के बावजूद वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है उन्होंने राज्य सरकार से मांग की की सुरक्षा की दृष्टि से पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार को लागू करना चाहिए वही बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी ने कहा कि किसी भी हाल में पत्रकारों को आपसी एकता बनाए रखना बेहद जरूरी हो गया है उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार पर थाने में बिना सूचना दिए रिपोर्ट दर्ज कर ली जाती है जिसके लिए पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर जांच के बाद ही किसी भी मामले में एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की जाएगी बैठक में बड़ी संख्या में नए पत्रकार साथियों ने सद्भाव पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण की जिनका प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा स्वागत किया गया इसके उपरांत 24 मार्च को बिलासपुर में संभाग स्तरीय होली मिलन समारोह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया इस सम्मेलन में सांसद विधायक समेत अन्य राजनैतिक हस्तियों को अतिथि बनाने पर विचार करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्रा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा संभाग उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रकाश अग्रवाल ,जिला सचिव अनिल श्रीवास, नीरज शुक्ला,संतोष मिश्रा ,सतीश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, मोबिन फारुकी ,राकेश खरे, कैलाश यादव, लोकेश वाघमारे, रमेश राजपूत ,विकास रोहरा, सहित अन्य पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment