अग्रिम सूचना : 12 से 5 बजे के बीच होगा जोरदार धमाका, ब्लास्ट में पानी टंकी होगी धराशायी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, March 19, 2022

 

अग्रिम सूचना : 12 से 5 बजे के बीच होगा जोरदार धमाका, ब्लास्ट में पानी टंकी होगी धराशायी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

                        

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले पण्डित  दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड के डीडी नगर सेक्टर 4 क्षेत्र में स्थित पानी की क्षतिग्रस्त टंकी को ब्लास्टिंग द्वारा तोड़ा जाना है. उक्त जानकारी देते हुए नगर निगम जोन नम्बर 5 के जोन कमिश्नर श्री महेन्द्र पाठक ने बताया कि यह सम्बंधित स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु चयन किया गया है. इसे ब्लास्टिंग के माध्यम से तोड़े जाने हेतु नगर निगम जोन क्रमांक 5 द्वारा कार्य आदेश नंबर 953 दिनांक 21 मार्च 2022 द्वारा मैसर्स ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजीनियर्स को जारी किया गया है. पानी की क्षतिग्रस्त टंकी को तोड़े जाने हेतु ब्लास्टिंग का कार्य दिनांक 21 मार्च 2022 सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे के मध्य किया जाएगा. इस दौरान संबंधित एवं नजदीक वाली सड़क पर यातायात 10 मिनट के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

No comments:

Post a Comment