ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक
मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः केन्द्रीय बजट को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा केन्द्रीय बजट देश के लिए निराशाजनक केंद्र के बजट से एक बार फिर लोगों में साफ साफ निराशा दिखाई दे रही है।बजट में सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों का ही ध्यान रखा गया है।कुल मिलाकर बजट में जनता के लिए कुछ नहीं किया गया है।
उनका कहना है कि प्रदेश में युवाओं को बेरोजगारों को उम्मीद थी कि बजट मे उनके लिए कुछ न कुछ आएगा लेकिन आस लगाए बैठे युवाओं को इस बजट में निराशा हाथ लगी।महंगाई कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया और न ही नये रोजगार देने की बात कही गई, और न ही किसानों को मजबूत करने की बात की गई।बजट में किसान वर्ग का भी कोई विशेष ध्यान नही रखा गया,ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय का कहना है कि भाजपा केंद्र सरकार के लोग केवल झूठे वादा करना जानते हैं।आज देश किसी भी तरह से मजबूत नहीं हो रहा है,इनकी नीतियां फेल होती जा रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष का कहना है कि किसानों के लिए बजट में केवल थोथी घोषणा की गई है और बजट केवल पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को फोकस रखकर पेश किया गया। महंगाई के राहत के लिए कुछ नही किया गया, महंगाई रसोई गैस सिलेंडर की बढती कीमत,पेट्रोल डीजल पर लगने वाले करो मे किसी भी प्रकार की राहत नही। सच्चाई सामने दिखाई दे रही है महंगाई से राहत के लिए बजट में कुछ नहीं सब झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं।बर्बादी वाला बजट है जनता इस बजट को लेकर काफी निराशा नजर आ रही है।
No comments:
Post a Comment