नगर पंचायत मल्हार के सीएमओ द्वारा नगरवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने जैसे अनेक मामले..... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 2, 2022

 


नगर पंचायत मल्हार के सीएमओ द्वारा नगरवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने जैसे अनेक मामले.....

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






मस्तुरीः मल्हार नगर पंचायत में कार्यों में अनियमितता, शासन के नियमों मे गडबडी जिम्मेदार सीएमओ द्वारा नगरवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने जैसे अनेक मामले में आजकल नगर पंचायत मल्हार अब अपनी ही अधिकारी कर्मचारियों व पार्षदों के समन्वय के अभाव में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है।

नगर पंचायत के कर्मचारियों व वार्ड के पार्षदों का कहना है कि नगर पंचायत के सीएमओ राधा चरण तिवारी की जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही व मनमानी का परिणाम उन्हें व उनके वार्ड की जनता व पूरे नगरवासियों को भुगतना पड रहा है।जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ के इस रवैये से नगर के विकास कार्यों में बाधा साफ दिखाई पड रही है।जिससे नगर मे वार्डों में बिजली सडक साफसफाई जैसे मुलभूत कार्य अटके पडे हैं। नगरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

नगरवासियों का कहना है कि लगातार उजागर हो रहे मामलों से नगर पंचायत की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड रहा है।जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।ऐसे में नगर पंचायत में बैठकर गडबडी करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी पर बडी कार्यवाही की मांग उठ रही है।

नगर पंचायत मल्हार के ढाई साल का कार्यालय पूर्ण हो जाने के बाद भी बिल्कुल कार्य नहीं हो पाए हैं। ऐसे में नगर काफी पिछड गया है।नगरवासियों का कहना हैं कि दो साल के कार्यकाल में पांच सीएमओ नगर पंचायत में बदल चुके हैं अभी वर्तमान पदस्थ सीएमओ के मनमानी के खिलाफ नगरवासी किसके पास जाए आवास, में गडबडी अभी भी आवास पूर्ण हो जाने पर किस्तों का भुगतान नही करना, सामाजिक भवनों पर कब्जा करना अच्छे हालत में भवनों को काबाड जमा करना ,सर्वाजनिक भवनों को कब्जा कर अपने हित के लिए उपयोग करने जैसे अनेक मामले स्पष्ट देखा जा सकता है।

जबसे नगर पंचायत मल्हार का वर्तमान सीएमओ का कार्यकाल प्रारंभ हुआ है लगातार अनियमितता के मामले सामने आ रहे हैं।ऐसे में नगर का विकास भगवान भरोसे है। काम होनै के बाद भी विकास के कार्य नही करा पा रहे हैं।उधर विभिन्न वार्ड पार्षदों का कहना है कि इसमें उनकी कोई गलती नही है।अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी से सारी राशि रोक दिया जाता है इससे विकास कार्य अटके पडे हैं। नगर के पार्षदों व जनप्रतिनिधियों को सक्रियता दिखाते हुए नगर पंचायत आकर समस्त जानकारी लेनी चाहिए मगर वर्तमान सीएमओ राधा चरण तिवारी किसी का परवाह नहीं करते सभी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों के साथ दुरव्यवहार करते नजर आते है।नगर पंचायत मल्हार में किसी काम से जाने पर अधिकारी कर्मचारी कोई रूचि नही लेते न ही नगर पंचायत द्वारा कोई जानकारी समय पर देते इससे नगरवासियों को भारी परेशानी होती है।इसके चलते नगर में जरूरत के कार्य भी नही कराए जा पा रहे हैं।

कोरोना काल में मई 2020 में व्यपारियो से उधारी में सामान लेकर दुर दराज से आए प्रवासिय मजदूरों खाने पीने रहने की व्वस्था मुहैया कराया गया रसोईया,टेंट, गैस सिलेंडर आदि की प्रवासियों के लिए नगर पंचायत द्वारा उधार लेने देन कर अनुशंसा किया गया था जिसकी आजतक भुगतान नहीं किया गया उस समय कहाँ गए थे नियम आज भुकतान कराने के लिए नियम बताया जा रहा है ।वर्तमान सीएमओ यह स्पष्ट कहकर अपना पल्डा झाड रहा है कि पूर्व जो सीएमओ रह वो जाने मुझे कोई मतलब नहीं।बढते करोना संक्रमण के बीच तेज हुई प्रशासन  ने जवाब दारी लिया अब काम निकल गया तो नियमों का हलावा दिया जा रहा है।ऐसे में छोटे छोटे व्यपारियो का गरीब महिला मजदूरों रसोइया का क्या होगा इस बात को लेकर हाल ही में इन सभी ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी सौंपा है कि इनके साथ उचित न्याय कर भुगतान कराया जाए।

देखना यह है कि अब नगरपंचायत मल्हार में वर्तमान सीएमओ का दबंगई चलता है या नगरवासियों के साथ न्याय होता है।

No comments:

Post a Comment