घायलावस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति, सिम्स में कराया गया भर्ती
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । सरकण्डा ईगल - 2 CG03 - 7150 बन के ERV वाहन मे डिजल डलवा कर नेस पाइंट के लिए रवाना हो रहे थे तो नेहरू चौक के पास नस स्टाप में एक अबात अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में पढ़ा हुआ था जिसे आस-पास के ऑटो वाले के द्वारा बताया गया कि इसके बारे में जानकारी नहीं है। यह व्यक्ति बस के इंतजार में खड़ा था फिर अचानक नीचे गिर कर घायल हो गये है। मुंह से ब्लड निकल रहा है। सहायता की जरूरत है हमारे द्वारा डी पी सी आर और व्य को सुचना देकर सेल्फ ईवेट नं. 22167 बनाया गया बाद घायल व्यक्ति को आर. रॉकेश काही 495 चालक र राजेन्द्र कुमार जायसवाल-200 के द्वारा किसी अनहोनी के घटित होने से पहले तत्काल सिम्स अस्पताल ईलाज के लिए ले जाकर छोड़ा गया
No comments:
Post a Comment