सायकल सवार छात्रा को बस ने मारी ठोकर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, February 8, 2022



 सायकल सवार छात्रा को बस ने मारी ठोकर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

संबलपुर के पास हुआ सड़क हादसा, छात्रा रायपुर रिफर

'श्रवण यदु' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धमतरी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच कल सुबह एक और सड़क हादसा हुआ जिसमें एक यात्री बस ने सायकल सवार स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी जिससे छात्रा को गंभीर चोट आई जिसके पश्चात हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जिससे नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारे लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लिमतरा निवासी डालीदास पिता सौरभ दास मानिकपुरी 17 वर्ष जो कि घर से सायकल लेकर स्कूल जाने निकली तभी संबलपुर के पास महेश ट्रेवल्स की यात्री बस ने सायकल सवार छात्रा को ठोकर मार दी जिससे छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार हेतु रायपुर रिफर किया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढऩे लगा और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने रास्ता रोककर चक्काजाम कर दिया। हादसे के बाद बस को आगे एक पेट्रोल पंप में खड़ा कराया गया लेकिन रायपुर के तरफ से आ रही महेश ट्रेवल्स की ही दूसरी बस को भीड़ ने रोक लिया और तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। चक्काजाम लगते ही नेशनल हाईवे पर सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक रास्ता बाधित रहा। जिससे वाहन चालक परेशान होते रहे। दुर्घटना व  चक्काजाम की सूचना मिलते ही धमतरी एसडीएम विभोर अग्रवाल, तहसीलदार श्री भोयर, डीएसपी जीसी पति, रागिनी तिवारी, अर्जुनी व सिटी कोतवाली की पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके पश्चात ग्रामीणों को समझाईश दिया गया। फिर चक्काजाम हटाया गया। जिससे आवागमन पुन: शुरु हो पाया।

No comments:

Post a Comment