छत्तीसगढ़िया अंदाज में उत्तर प्रदेश में भी अपनी सुरीली आवाज से जनता को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं.. लहरिया
मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीःउत्तर प्रदेश के तृतीय चरण के मतदान की की तिथि जैसी जैसी पास आ जा रहा है चुनाव प्रचार की तापमान बढ़ते जा रहा है भरथना विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक दिलीप लहरिया घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायत निरौली में चल रहे भागवत कथा में प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों को जानकारी हुई कि दिलीप लहरिया छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक है तो उन लोगों से रहा नहीं गया और स्थानी जनता की मांग पर शिव भजन की प्रस्तुति किया गया जिस पर हजारों ग्रामीणों ने मंत्रमुग्ध होकर भजन का आनंद लिए.भरथना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निरौली में जनसंपर्क के दौरान भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ स्थानीय जनताओं की मांग पर मैं भी अपने आप को भजन करने से नहीं रोक पाया और शिव जी भक्ति में भजन सुनाया..
No comments:
Post a Comment