पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो वर्ष पूर्व हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 3, 2022



पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो वर्ष पूर्व हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

जावेद खान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिव नाथ आ० सबल साय कोरवा उम्र 56 वर्ष निवासी चिपरकाया थाना बतौली का थाना उपस्थित आकर दिनांक 1.05. 2020 को मर्ग इंटिमेशन चाक कराया की इसकी काकी नधियारो कोरवा जो माझापारा में रहकर किराना दुकान चलाती है जिसका तराजु के पास ही बाये करवट शव और सिर के पास खुन बहा तथा गमछा से चेहरा ढका है रिपोट पर मर्ग क० 14/ 2020 धारा 174 जा० फौ० कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया पीएम उपरांत मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का पाये जाने से अप० क0 30 / 2020 धारा 302, 376 भादवि पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस सन सनी खेज मामले के अज्ञात आरोपी की पता साजी एवं मामले की खुलासा हेतु स्वयं श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय यादव के निर्देश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सरगुजा श्री अमित तुकाराम काबले के द्वारा मामले को सीधे संज्ञान में लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सरगुजा श्री विवेक शुक्ला एवं एसडीओपी श्री चंन्द्रकांत गवर्ना, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु प्रत्येक बिन्दुओं पर सुक्ष्मता से जांच किया गया, जो दौरान गवाहो का कथन व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेही पवन साय को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपी पवन साय बताया की वह नधियारो बाई के घर आना जाना करता था दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया था डेढ़ साल पुर्व बैशाख माह में नधियारो बाई इसके घर दो तीन दिन लगातार आयी थी उसी समय आरोपी पवन साय के नातिन संजना बिमार पड गई जो ठिक नही हुयी तथा नातिन की मृत्यु हो गई इसको शक था कि नधियारो कोरवा इसके नातिन को जादु टोना कर दी थी जिससे इसके नातिन संजना की मृत्यु हो गई थी तब से आरोपी पवन साय नधियारो को मारने की ताक में था घटना दिनांक को रात्रि 8.00 बजे आरोपी पवन साय नधियारो के घर गया नधियारो दुकान में अकेले थी उससे बिस्कुट मांग कर खाया और नधियारो के साथ शारिरीक संबंध बनाया तथा दुकान के 2 किलो के बाट को उठाकर उसके सिर में दो बार मार कर उसकी हत्या कर दिया आरोपी पवन साय आ० सुखनसाय जाति गोड उम्र 45 वर्ष निवासी चिपरकाया थाना बतौली जिला सरगुजा के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गयाा। 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी० आर० पी० साहु सरफराज फिरदौसी,

सउनि अजित मिश्रा, भुपेश सिंह, प्र० आर० सुधीर सिंह, बालमुकुन्द आर० विकास सिंह, राकेश

शर्मा, विजेन्द्र, संतोष बरवर सक्रिय रहे।


अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…
मो. नं. +91 8349 41 28 76, (9009153712 - संपादक) 
✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…

No comments:

Post a Comment