नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर सतिश गुप्ता कोरिया
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोरिया। पीड़ित बालिका के परिजन ने दिनांक 3 .1. 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराये कि नाबालिग बालिका घर में बिना बताए कहीं चली गई है की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. का अपराध कायम कर अपहृत बालिका एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा बालिका को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किए कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवम नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी पी सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र नागपुर प्रभारी राकेश शर्मा एवं स्टाफ की टीम बनाकर पता साजी हेतु लगाया गया की टीम के द्वारा अपहृत बालिका व आरोपी को बैकुंठपुर से बरामद किया गया आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को भगा कर ले जाकर अपने साथ पत्नी की तरह रखकर शारीरिक शोषण करना पाया गया नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह द्वारा प्रकरण की विवेचना करते हुए आरोपी प्रकाश सिंह पिता तीरथ सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बैकुंठपुर जिला कोरिया ..को धारा 363 366 376 (2)(ढ.) भा द वि 6.पास्को एक्ट एवं 3(2)5 एसटी एससी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
No comments:
Post a Comment